view all

IND vs AUS: कोहली की आलोचना पर नसीरुद्दीन शाह को सैयद किरमानी का जवाब

नसीरुद्दीन शाह ने भारत के कप्तान विराट कोहली के एग्रेशन पर साधा था निशाना

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस वक्त सबसे अधिक चर्चा में भारतीय कप्तान विराट कोहली का व्यवहार है. क्रिके के दिग्गज खिलाड़ी तो इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे ही रहे हैं साथ ही फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी कोहली की आलोचना करके इस मसले को बड़ा बना दिया है.

नसीरुद्दीन शाह की इस आलोचना का जवाब भारत के ही पूर्व विकेट कीपर सैयद किरमानी ने दिया है. किरमानी ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेटमें छींटाकशी नई बात नहीं है और यह इस खेल में शुरुआत से चला आ रहा है.


किरमानी का यह बयान अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान विराट कोहली के आचरण की आलोचना की थी. किरमानी ने कहा कि मैदान में कोहली का आक्रामक आचरण नैसर्गिक प्रतिक्रिया है.

उन्होंने कहा, ‘ नसीरुद्दीन शाह और हर किसी का अपना मत हो सकता है. चीजों को देखने का हर किसी का अलग नजरिया होता है. मैं कोहली पर उनके बयान का विरोध नहीं कर रहा हूं. लेकिन हर किसी में कुछ चीजें नैसर्गिक होती है. इन नैसर्गिक चीजों को बदला नहीं जा सकता.’

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अब विराट कोहली के बचाव में उतरा यह महान बल्लेबाज...

किरमानी ने कहा, ‘दूसरे टेस्ट में भी हम भारी पड़ने वाले थे तभी तीसरे अंपायर ने गलती की, लेकिन हमने ‘जेंटललमेन’ की भावना से क्रिकेट खेला. मुझे इस पर काफी गर्व है. हमारे समय में भी छींटाकशी होती थी. यह कभी खत्म नहीं होगा.’

किरमानी के से पहले क्रिकेट के और भी कई दिगगाज इस मसले पर कोहील के साथ दे रहे हैं इनमें पूर्व कंगारू कप्तान एलन बॉर्डर और महान कैरेबियाई बल्लेबाज रहे विवियन रिचर्ड्स भी शामिल है.

(इनपुट भाषा)