view all

IND vs AUS: कप्तान कोहली को गावस्कर की बड़ी चेतावनी!

'किसी ना किसी को तो इस साल लिए गए गलत फैसलों का जवाब देना ही होगा'

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया में एक ओर जहां टीम इंडिया 1-1 की बराबरी पर खड़ी टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले की तैयारी में जुटी है वहीं दूसरी ओर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम के कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए एक नई चेतावनी जारी की है.

गावस्कर का कहना है कि इस सीरीज के बचे हुए दो टेस्ट कोहली-शास्त्री की जोड़ी का भविष्य निर्धारित कर सकते है.


एक न्यूज चैनल से बात करते हुए गावस्कर ने कोहली की कप्तान और रवि शास्त्री की रणनीति पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. गावस्कर का कहना है कि आने वाले दिनों में हम कोहली के बतौर बल्लेबाज और बतौर के बीच का अंतर देखेंगे. गावस्कर ने पिछले कुछ वक्त में बतौर कप्तान कोहली के फैसलों पर सवाल उठाया है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: तो क्या टीम इंडिया में होने वाली है 'गब्बर' की वापसी!

उनका कहना है, ‘ पिछले साल हुई चैंपियंस ट्रॉफी में पहले फील्डिंग करने का फैसला हो या साउथ अफ्रीका दौरे पर प्लेइंग इलेवन में खिलाड़ियों को शामिल करने और निकालने की बात हो या इंग्लैंड में प्लेइंग इलेवन का चयन हो या फिर ऑस्ट्रेलिया में  में अब तक  लिए गए टीम सेलेक्शन के फैसले हों, किसी ना किसी को तो इन फैसले को जिम्मेदारी उठानी होगा. कोई ना कोई तो इसके लिए जिम्मेदार होगा ही.’

उनका कहना है, ‘ हम लगातार देख रहे हैं कि साउथ अफ्रीका दोरे से लेकर अब तक ऐसे फैसले लिए गऐ जिनकी कीमत टीम को चुकानी पड़ी है. हमने ऐसे मैचों को गंवाया जिन्हें हम सही टीम सेलेक्शन के जरिए जीत सकते थे.’

गावस्कर का मानना है कि अगर टीम इंडिया को यह सीरीज जीतनी है तो उसे ऐसी प्लेइंग इलेवन चुननी होगी जो तमाम कमियों को ढक सके.