view all

Ind vs Aus, 1st Test: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया टीम को जीत से ज्यादा है किस चीज की चाहत?

भारत के खिलाफ गुरुवार से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है

Bhasha

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के लिए भारत को हराने जितना ही महत्वपूर्ण देशवासियों का सम्मान पाना है और उन्होंने बुधवार को कहा कि उनके लिए मैच जीतना और दिल जीतना एक दूसरे से अलग चुनौतियां नहीं है. भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन पहलुओं को पहचान लिया है जिनमें सुधार की जरूरत है.

उन्होंने कहा ,‘हम मैच भी जीतना चाहते हैं और दिल भी. हम जीतने के लिए ही खेलते हैं और हमने समझ लिया है कि कुछ पहलुओं पर काम करने की जरूरत है. देशवासियों से सम्मान पाना भी उतना ही जरूरी है जितना कि जीतना.’


उन्होंने कहा ,‘मैंने अभी रिकी पोंटिंग से बात की और हमने पिछले कुछ साल में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानों का जिक्र किया. उनकी जमात में खुद को शामिल करना काफी चुनौतीपूर्ण है.’

पेन ने कहा ,‘मैं इसे सरल रखना चाहता हूं. ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना गर्व की बात है लेकिन मैं इससे बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होना चाहता .’ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है. इस बारे में पेन ने कहा ,‘जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की वापसी अच्छी बात है. ऑस्ट्रेलिया में खेलने का तरीका यूएई से एकदम अलग होगा. हम खेल में बहुत बदलाव नहीं करेंगे. रणनीति थोड़ी अलग होगी.’

India vs Australia, 1st Test at Adelaide: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनीलिव पर

उपकप्तान और हरफनमौला मिचेल मार्श खराब फॉर्म की वजह से टीम में नहीं है और उन्हें शेफील्ड शील्ड खेलने के लिए छोड़ दिया जाएगा.

पेन ने कहा ,‘हम सभी को पता है कि वह कितना प्रतिभाशाली है. वह सीरीज में वापसी करेगा और हम उसे शेफील्ड शील्ड भेज रहे हैं ताकि उसका अभ्यास जारी रहे.’