view all

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टी20: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

शनिवार को शाम सात बजे से शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली टी20 मैच

FP Staff

शनिवार से भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया को 7, 10 और 13 अक्टूबर को भारत के खिलाफ तीन टी20 मैच रांची, गुवाहाटी और हैदराबाद में खेलने हैं. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दी है. टी20 प्रारूप में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ टी20 मैचों में से सिर्फ चार में ही जीत हासिल की है। ऐसे में वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम की जीत की उम्मीद बेमानी कतई नहीं है

टी20 फॉर्मेट में वनडे की मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत शानदार है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक कुल 13 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 9 मैचों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 4 मैच ही जीते है. आखिरी बार दोनों टीमें वर्ल्ड टी20 2016 में आमने-सामने हुई थी. मोहाली में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने कोहली के नाबाद 82 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.


लाइव टेलीकास्ट

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्टस1/hd पर शाम 7 बजे से होगा. मैच नागपुर में खेला जाएगा.

लाइव स्ट्रीमिंग

सभा मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.