view all

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया,पहला टी20 HIGHLIGHTS: टीम इंडिया ने नौ विकेट दर्ज की जीत

कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने झटके दो-दो विकेट, सीरीज में 1-0 से आगे हुआ भारत

FP Staff

India vs Australia (T20)

Australia 118/8 (18.4)R/R: 6.32
India 49/1 (5.3)R/R: 8.90
22:42 (IST)

और  मिडऑफ के ऊपर से कोहली के इस चौके के साथ ही भारत ने पहला टी20 मुकाहला 9 विकेट से जीत लिया. धवन 15 रन और कोहली 22 रन पर नाबाद. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की लगातार सातवीं जी इस फॉर्मेट में.

22:41 (IST)

डेनियल क्रिश्चयन आकिरी ओवर डाल रहे हैं. चार गैंदो ंपर 3 रन चाहिए.

22:40 (IST)

अब पांच गेंदों में पांच रन चाहिए जीत के लिए.

22:38 (IST)

और अब आकिरी ओवर में मुकाबला पहुंचा. जीत के लिए टीम इंडिया को 6 गेंदों में 6 रन बनाने है. कप्तान कोहली और धवन क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को जीत के लिए 6 ओवरों में 48  रन का टारगेट मिला है.

22:36 (IST)

अब जीत के लिए बस 7 रन की जरूरत है. क्या इसी ओवर में मुकाबला खत्म होगा?

22:35 (IST)

ए़डम जैंपा को मोर्चे पर लगाया है ऑस्ट्रेलियाई टीम ने. उनका स्वागत विराट कोहली ने चौके के साथ किया.

22:33 (IST)

और अह आखिर के दो ओवर बचे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 12 रन की जरूरत है. भारत की जीत अब महज औपचारिकता ही नजर आ रही है.

22:31 (IST)

कूल्टर-नाइल की गेंद पर शिखर धवन का एक और चौका. वैकवर्ड स्क्वॉयर लेग में बेहतरीन शॉट. अब जीत के लिए 16 गेंदों पर 16 रन की जरूरत टीम इंडिया को.

22:30 (IST)

टाय के ओवर में 11 रन बने . भारत का स्कोर है एक विकेट पर 27 रन. अब तीन ओवर में जीतने के लिए भारत को 21 रन बनाने  होंगे. धवन और कोहली क्रीज पर हैं.

22:28 (IST)

अब 20 गेदों पर 22 रनों की दरकार है टीम इंडिया को इस सीरीज का पहला टी20 मुकाबला जीतने के लिए.

22:26 (IST)

एड्र्यू टाय की पहली ही गेंद पर कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए  मिडऑफ के खिलाड़ी के ऊपर से कोहली ने बेहतरीन टाइमिंग के साथ जोरदार चौका जड़ा.

22:25 (IST)

कदमों का इस्तेमाल करते हुए गेंदबाज के सिर के ऊपर से शिखर धवन का जोरदार चौका. भारत को अब जीत के लिए 24 गेदों में 32 रन की दरकार है. कप्तान कोहली और धवन क्रीज पर हैं.

22:24 (IST)

भारत को एक और झटका लग सकता है. रन आउट की अपील, तीसरे अंपायर का फैसला नॉट आफट . शिखर धवन सुरक्षित.

22:22 (IST)

नए बल्लेबाज  आए हैं कप्तान विराट कोहली. कूल्टर नाइल गेंदबाजी कर रहे हैं.

22:21 (IST)

दूसरे ओवर में भारत को लगा पहला झटका, 11 के स्कोर पर रोहित शर्मा आउट 

22:21 (IST)

ओह..एक बेहतरीन छक्का लगाने के बाद रोहित शर्मा बोल्ड हुए. 11 रन बनाकर पैवेलियन वापस लौटे . भारत को पहला झटका.

22:20 (IST)

पहला ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 5 रन

22:16 (IST)

भारत की पारी शुरू, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरू की भारत की पारी

22:14 (IST)

भारत को 6 ओवर में 48 रन का टारगेट मिला

22:14 (IST)

10.15 मिनट पर दोबारा खेल शुरू होगा

21:49 (IST)

रांची में बारिश अब जाके रुकी है . ग्राउंड्स मैन मैदान पर पहुंच चुके हैं. कवर्स हटाए जाने का काम शुरू होने वाला है. देखना होगा अब खेल कितनी देर बाद शुरू हो पाता हो पाता है.

21:21 (IST)

21:20 (IST)

21:19 (IST)

अगर भारत को पांच ओवर तक भी खेलने को मिलते हैं तो टारगेट 41 रन का होगा.

21:18 (IST)

भारत की पारी को 8:40 PM पर शुरू हो जाना चाहिए था.बारिश के चलते 35 मिनट बर्बाद हो चुके हैं. मैच का कटऑफ टाइम 10:18 PM है अगर तब तक मैच शुरू नहीं हो सका तो यह मुकाबला रद्द हो जाएगा.

20:40 (IST)

मैदान पर कवर्स अब भी बरकरार हैं. हल्की-हल्की बारिश हो रही है. इसके जितने वक्त का नुकसान हुआ है उसके हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की पारी पूरी हो चुकी है. यानी अब कंगारू बल्लेबाज  इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने वापस नहीं आएगे.

20:21 (IST)

ओह..बारिश के चलते अंपायर ने खेल रोका. ऑस्ट्रेलिया की पारी की आठ गेंदे अब भी बाकी हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 118 रन. 

20:19 (IST)

मैदान पर हल्की-हल्की बारिश शुरू हो चुकी है. हालांकि अंपायर ने ्भी तक खेल को रोकने का इशारा नहीं किया है.

20:18 (IST)

नए बल्लबाज आए हैं एडम जैंपा

20:18 (IST)

और यह रन आउट का मौका. तीसरे अंपायर करेंगे फैसला. डायरेक्ट हिट थी. और डेन क्रिश्चयन 9 रन बनाकर आउट. भारत को आठवीं कामयाबी

वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम कल से यहां शुरू हो रही टी20 सीरीज में भी जीत की उसी लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. विराट कोहली की टीम ने इस सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 4-1 से हराकर नंबर वन के सिंहासन पर कब्जा कर लिया था.

टी20 रैंकिंग में 5वें स्थान पर काबिज भारत का लक्ष्य जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करके अपनी रैंकिंग बेहतर करना होगा.


दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम का लक्ष्य भारत के हाथों 2016 टी20 विश्व कप में मिली हार का बदला चुकता करना होगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और उस मैच में विराट कोहली ने 51 गेंद में नाबाद 82 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का बोरिया बिस्तर टूर्नामेंट से बांध दिया था.