view all

कोहली ने अंतिम टेस्ट में शमी को शामिल करने का संकेत दिया

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में चोटिल होने के बाद नहीं खेले हैं शमी

FP Staff

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिया कि फिट हुए मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट की टीम में शामिल किया जा सकता है. शमी ने बंगाल के लिए सोमवार को तमिलनाडु के खिलाफ विजय हजारे फाइनल में चार विकेट हासिल किए थे.

कोहली ने कहा, ‘हमने उन्हें खेलने के लिए भेजा. उन्हें मैच अभ्यास देना चाहते थे. मैंने चयनकर्ताओं से बात नहीं की है लेकिन अगले टेस्ट के लिए सारी संभावनाएं हैं.’


शमी ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के फाइनल में 8.2 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए. हालांकि उनकी टीम इसके बावजूद मैच नहीं जीत पाई. विराट ने कहा कि हम चाहते थे कि वो मैच में 10-12  ओवर गेंदबाजी करें. इससे उन्हें मैच प्रैक्टिस मिलेगी.

पिछले कई सालों से शमी हर फॉरमेट में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं. 2015 के विश्व कप के बाद वो लगातार चोट से जूझते रहे हैं. वहां भी वो घुटने की चोट के साथ खेल रहे थे. उसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई. फिर उनकी वापसी हुई. लेकिन पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान शमी फिर चोटिल हो गए.