view all

IND vs AUS: पुजारा को उम्‍मीद दूसरी पारी में अच्छी बल्‍लेबाजी करेगी भारतीय टीम

पहली पारी में टीम लड़खड़ा गई थी, जिसके पुजारा ने शतक लगाकर संभाला

FP Staff

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्‍ट की पहली पारी में लड़खड़ाती भारतीय टीम को संभालने वाले चेतेश्‍वर पुजारा ने मैच के बाद कहा कि शीर्ष क्रम को बेहतर बल्‍लेबाजी करनी चाहिए थी. पुजारा के शतक के दम पर भारत ने पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक नौ विकेट पर 250 रन बना लिए.


पुजारा ने कहा कि हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, लेकिन पहले दो सत्र में उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की. जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, वो सही लाइन एवं लेंथ में थी. मुझे भी लगा कि हमारे शीर्ष क्रम को बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी लेकिन वे भी गलतियों से सीख लेंगे.

पुजारा ने उम्‍मीद जताई है कि दूसरी पारी में भारतीय टीम अच्‍छी बल्‍लेबाजी करेगी. उन्‍होंने अपनी पारी के बारे में कहा कि आज उनका फर्स्‍ट क्‍लास और टेस्‍ट क्रिकेट का अनुभव काम आया.

निचले क्रम के बल्‍लेबाजों के साथ बल्‍लेबाजी करते हुए पुजारा ने कुछ अच्‍छे शॉट लगाए और टीम को 250 तक पहुंचाया. उन्‍होंने कहा कि जब आप निचले क्रम के बल्‍लेबाजों के बल्लेबाजी करते हो तो आप नहीं जानते कि वे कितनी देर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं. आपको बीच बीच में जोखिम लेकर मौकों का फायदा उठाना होता है लेकिन जब आप शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के साथ खेल रहे होते हो तो आप ऐसा नहीं कर सकते.