view all

IND vs AUS: शतक जड़ने के साथ ही इस दिग्‍गज के बराबर पहुंचे पुजारा

पुजारा ने अपने टेस्‍ट करियर का 16वां शतक जड़ा

FP Staff

ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच गुरुवार से शुरू हुए सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत उम्‍मीदों के मुताबिक नहीं हुई. एडिलेड टेस्‍ट में भारतीय टीम ने एक समय 86 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद चेतेश्‍वर पुजारा ने पारी को संभालने की कोशिश और टीम को 250 रन तक पहुंचाया. पुजारा ने अपने टेस्‍ट करियर का 16वां शतक जड़ा और इसके साथ ही उन्‍होंने सौरव गांगुली की बराबरी भी कर ली है. भारत के पूर्व कप्‍तान गांगुली ने टेस्‍ट क्रिकेट में 16 शतक लगाए, जिसकी बराबरी पुजारा ने कर ली है. एडिलेड टेस्‍ट में पुजारा ने 123 रन की पारी खेली और इसके साथ उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट से सबसे तेजी से 5 हजार रन पूरे करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं.

इस सूची ने वह 108 पारियों के साथ राहुल द्रविड़ के साथ पांचवें स्‍थान पर हैं. इस सूची में शीर्ष पर सुनील गावस्‍कर 95, वीरेन्‍द्र सहवाग 99, सचिन तेंदुलकर 103, विराट कोहली 105 हैं. यह महज एक संयोग ही है कि द्रविड और पुजारा माइलस्‍टोन एक जैसे ही पूरा किया. 5 हजार रन दोनों ने 108 पारियों में पूरा किया. इससे पहले 3 हजार रन 67 पारियों में और 4 हजार रन 84 पारियों में बनाए थे.

ऑस्‍ट्रेलिया में टेस्‍ट मैच में नंबर तीन पर बल्‍लेबाजी करते हुए पांचवीं बार किसी भारतीय बल्‍लेबाज ने शतक जड़ा है. उनसे पहले 1977 में पर्थ पर मोहिन्‍दर अमरनाथ, 1986 सिडनी में अमरनाथ, 2003 में एडिलेड में राहुल द्रविड, 2008 में सिडनी में वीवीएस लक्ष्‍मण ऐसा कर चुके हैं.