view all

India vs Australia, Boxing Dat Test: विजय-राहुल की छुट्टी, नई सलामी जोड़ी के साथ उतरेगी टीम इंडिया

मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, रोहित शर्मा की वापसी, जडेजा भी टीम में शामिल

FP Staff

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में होने वावे तीसरे यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में यह पहली बार हुआ है जब भारत ने मैच से एक दिन पहले ही अपने पत्ते खोल दिए हों. पहले दो टेस्ट मैचों में अपने सेलेक्शन के चलते आलोचनाओं में घिरे टीम मैनेजमेंट इस बार प्लेइंग इलेवन में जोरदार बदलाव किए हैं.

दौरे में अब तक फ्लॉप रही सली जोड़ी को बदल दिय गया है. मुरली विजय और केएल राहुल टीम से बाहर हैं . युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को उनके पहले टेस्ट के लिए मौका दिया गया है. उनका साथ देने के लिए एक और युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी को बौतार सलामी बल्लेबाज उताया जाएगा.


 

मिडिल ऑर्डर में रोहित शर्मा को वापिस शामिल किया गया है. जबकि पर्थ में खेले उमेश यादव की जगह रवींद्र  जडेजा की टीम में जगह दी गई है. अब जडेजा कितने फिट हैं यह तो मैच में ही पता चल चकेगा.

टीम इस प्रकार है.-

विराट कोहली ( कप्तान) , अजिंक्य रहाणे( उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह