view all

Ind vs Aus: घरेलू क्रिकेट के किंग मयंक ने डेब्यू टेस्ट में जड़ डाला अर्धशतक

उन्होंने कर्नाटक के लिए 46 फर्स्ट क्लास मैच और 75 लिस्ट ए मैच खेले हैं और दोनों में ही 50 की औसत से रन बनाए हैं

FP Staff

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने डेब्यू किया है. 27 साल के इस बल्लेबाज ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए खुद को साबित किया और अर्धशतक जड़ दिया. वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 294वें खिलाड़ी हैं.

अग्रवाल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में डेब्‍यू करने वाले दुनिया के पहले ओपनर हैं. अगर ऑस्‍ट्रेलिया में डेब्‍यू की बात करें तो वह आमिर इलाही के बाद डेब्‍यू करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय ओपनर हैं.


यही नहीं, साल 2018 में टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले मयंक छठे भारतीय खिलाड़ी हैं. इनसे पहले जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत, हनुमा विहारी, पृथ्‍वी शॉ और शार्दुल ठाकुर डेब्‍यू कर चुके हैं. जबकि साल 2011 में भी छह भारतीय खिलाड़ी टेस्‍ट डेब्‍यू करने में सफल रहे थे. उस वक्‍त विराट कोहली, प्रवीन कुमार, आर अश्विन, अभिनुव मुकुंद, उमेश यादव और वरुण एरॉन ने डेब्‍यू किया था.

घरेलू क्रिकेट के किंग

27 साल के मयंक अग्रवाल लंबे समय से भारतीय टीम में अपनी जगह तलाश रहे थे. हालांकि इस दौरान वह लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाते रहे. उन्होंने कर्नाटक के लिए 46 फर्स्ट क्लास मैच और 75 लिस्ट ए मैच खेले हैं और दोनों में ही 50 की औसत से रन बनाए हैं. पिछले साल नवंबर में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ अपना इकलौता तिहरा शतक जड़ा था. मयंक ने 2017-18 की विजय हाजरे ट्रॉफी में आठ मैचों में 723 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. उसी साल वह रणजी में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनके इसी प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई है.