view all

टी 20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस की जगह लेंगे तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ

इंग्लैंड के साथ होने वाली एशेज सीरीज के मद्देनजर वनडे सीरीज के बाद पैट कमिंस वापस ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे

FP Staff

भारत दौरे पर वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह एंड्रयू टाइ को टीम में वापस बुलाया है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के साथ होने वाले एशेज सीरीज के मद्देनजर अपने प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आराम देने का फैसला किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज के लिए पैट कमिंस को तोरताजा और फिट रखना चाहता है लिहाजा उनकी जगह एंड्र्यू टाइ को भारत भेजा जाएगा.

ऑस्ट्रेलियाके चयनकर्ता ट्रैवर होंस का कहना है कि ‘पैट कमिंस चोट से उबरने के बाद इस साल काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. एशेज जैसी महत्वपूर्ण सीरीज में उनका मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना जरूरी है इसलिए उन्हें भारत से वापस बुलाने का फैसला किया गया है.’


एंड्र्यू टाइ इससे पहले इसी साल फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का हिस्सा थे. उसके बाद भारत में खेली जाने वाली आईपीएल के दौरान कंधे में लगी चोट के चलते वह अप्रेल में ही स्वदेश लौट गए थे. कंधे के ऑपरेशन के कारण वह इसके बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर थे.

ऑस्ट्रेलिया इस वक्त वनडे सीरीज में 3-0 से पीछे हैं. भारत दौरे पर अब तक कंगारू टीम के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. पैट कमिंस के वापस लौटने के बाद टीम टी20 सीरीज में एंड्र्यू टाइ, नैथन कूल्टर नाइल और केन रिचर्डसन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी की जिम्मेदारी संभालेंगे.