view all

IND vs AUS भारत के खिलाफ सीरीज से पहले कप्‍तान फिंच ने टीम को चेताया, दिए बदलाव के संकेत

ऑस्‍ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में करारी शिकस्‍त का सामना करना, जिसके बाद उन्‍हें भारत का दौरा सताने लगा

FP Staff

फाफ ड्यू प्‍लेसी की अगुआई वाली साउथ अफ्रीकन टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्‍जा कर लिया. प्रोटियाज के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन लचर रहा, जिसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया के वनडे टीम के कप्‍तान एरोन फिंच ने अपनी टीम को चेताते हुए कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले उन्‍हें प्रदर्शन में सुधार कर लेना चाहिए.

मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एडिलेड वनडे जीतकर अपनी हार का सिलसिला तोड़ा था. हालांकि साउथ अफ्रीका ने पर्थ और होबार्ट वनडे में मेजबान को बुरी तरह से हराया. शीर्ष ऑस्‍ट्रेलिया बल्‍लेबाज भी अपनी लय हासिल करने के लिए जूझते रहे. तीसरे वनडे में सिर्फ नंबर तीन पर शॉन मार्श 106 का ही बल्‍ला चला.


फिंच ने कहा कि जनवरी में भारत के खिलाफ होने वाली अगली वनडे सीरीज के संबंध में कहा कि इस हार के कारण हम सभी पर दबाव है और इसमें कोई संदेह नहीं है. हमारे लिये अगले दो महीने के अंतर उचित संतुलन तैयार करना महत्वपूर्ण है. फिंच ने संकेत भी दिए कि भारत के खिलाफ सीरीज से पहले टीम के कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिस लिन, कप्‍तान फिंच, हेड फ्लॉप रहे थे और भारत के खिलाफ उनसे लय में लौटने की उम्‍मीद की जा रही है.

भारत का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा 21 नवंबर से तीन  टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा. इसके बाद 6 दिसंबर से चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. भारत को अगले साल 12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है.