view all

IND vs AUS: इस मामले में कोहली ने की अजहरुद्दीन की बराबरी

एडिलेड टेस्‍ट में भी भले ही कोहली ने बल्‍ले से रन नहीं निकले, लेकिन पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया गेंदबाज उनके बल्‍ले को शांत करने में अभी तक नाकाम रहे

FP Staff

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही थी, लेकिन कप्‍तान विराट कोहली के रहते हुए टीम शायद ओपनिंग जोड़ी का जल्‍दी पवेलियन लौटना ज्‍यादा खलता नहीं होगा. एडिलेड टेस्‍ट को छोड़कर कोहली के बल्‍ले से लगातार रन निकल रहे हैं. पर्थ टेस्‍ट में भी अभी तक उन्होंने अर्धशतक जमा लिया है और शतक के करीब पहुंच रहे हैं. हालांकि उन्‍होंने अर्धशतक जमाते ही मोहम्‍मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा 50 या उससे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में कोहली गांगुली और अजहरुद्दीन के बराबर आ गए हैं. हालांकि इस मामले में कोहली धोनी से अभी काफी पीछे हैं.

गांगुली और अजहरुद्दीन ने बतौर कप्‍तान इंटरनेशनल क्रिकेट से 59 बार 50 रन से ज्‍यादा की पारी खेली है. वहीं धोनी ने 82 बार ऐसा किया हैं. कोहली पर्थ टेस्‍ट में गांगुली और अजहरुद्धीन को पीछे छोड़ सकते हैं. एडिलेड टेस्‍ट में कोहली पहली पारी में 3 रन औरदूसरी पारी में 34 रन ही बना सके थे. इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टी20 में नाबाद 61 रन की पारी खेली थी.