view all

India vs Australia Sydney Test: सीरीज में तीसरा शतक जड़कर छा गए पुजारा

सिडनी टेस्ट के पहले दिन130 रन बनाकर नाबाद हैं चेतेश्वर पुजारा

FP Staff

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट का पहला दिन चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा. पुजारा ने इस सीरीज अपने सुपर फॉर्म को जारी रखते हुए सीरीज का तीसरा शतक जड़ा. खेल के पहले दिन जब एक छोर से विकेट नियमित अंतराल के बाद  लगातार गिरते रहे वहीं पुजारा दूसरे छोर को थामे खड़े रहे .

पुजारा दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 130 रन बनाकर पैवेलियन वापस लौटे भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट पर 303 रन है. पुजारा की इस पारी ने क्रिकेट फैंस का दिल तो जीता ही है साथ ही इंटरनेशनल स्तर के बड़े खिलाड़ियों को अपना मुरीद बना लिया है. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने उनकी तारीफ में कसीदे गढ़े हैं.


पुजारा ने इस पारी में कई रिकॉर्ड्स भी  अपने नाम किए हैं. अब वह एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के अपने रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं. इससे पहले उन्होंने 2012-13 की इंग्लैंड सीरीज में 438 रन बनाए थे.

यह पुजारा का 18वं टेस्ट शतक है. सबसे तेज इस नुकाम पर पहुमचने वाले वह भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. वह 114वीं पारी मों 18वें शतक पर पहुंचे हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड 124 पारियों के साथ मोहम्मद अजहरुद्दान के नाम था.

 इस सीरीज में यह उनका तीसरा शतक है और उन्होंने सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. उनक आगे बस कप्तान विराट कोहली हैं जिनके नाम चार शतक हैं.