view all

IND vs AUS: भारत की जीत पर मंडरा रहे हैं खतरे के बादल!

भारत को जीत के लिए सिर्फ दो विकेट चाहिए, लेकिन उनकी जीत के बीच मेलबर्न का मौसम बाधा बन रहा है

FP Staff

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्‍ट पर भारत ने पूरी तरह से पकड़ बना ली है और टीम जीत से सिर्फ दो विकेट ही दूर है. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया की कोशिश तो मैच के चौथे दिन ही मुकाबला खत्‍म करने की थी, लेकिन अतिरिक्‍त समय मिलने के बावजूद टीम दो बल्‍लेबाजों को वापस पवेलियन नहीं भेज पाई और मुकाबला पांचवें और आखिरी दिन तक खिंच गया. ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 141 रन की जरूरत है और उसके हाथ में सिर्फ दो ही विकेट बचे हैं. माना जा रहा है कि भारतीय टीम पहले सेशन में ही मैच अपने नाम कर लेगी. लेकिन मैच में इतनी मजबूत पकड़ बनाने के बावजूद टीम की जीत अभी निश्चित नहीं हुई है और एक चीज उनका बना बनाया खेल भी बिगाड़ सकती है. भारत की जीत पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मेलबर्न में शनिवार की रात तेज बारिश होने की पूरी संभावना है, जो अगले दिन तक जारी रह सकती है.


वैसे भारत को मैच खत्‍म करने के लिए ज्‍यादा समय भी नहीं चाहिए. कमिंस मैदान पर मजबूती से टिके हैं. अगर भारतीय गेंदबाज जल्‍दी ही उन्‍हें पवेलियन भेजने में सफल हो जाते हैं तो लायन और हेजलवुड में से किसी एक को जाल में फंसाने में ज्‍यादा परेशानी नहीं होगी. टीम को मौसम का भी ध्‍यान रखना होगा.

ऑस्‍ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर को रात नौ बजे के बाद से बारिश होने की 80 प्रतिशत संभावना है. वहीं आंधी तूफान के भी आसार दिख रहे हैं. जिसका असर अगले दिन सुबह तक दिखेगा. 30 दिसंबर को बूंदाबूंदी हो सकती है. जिसका करीब 60 प्रतिशत संभावना है. सुबह आंधी आने की भी संभावना है. दिन भर बादल छाए रहेंगे. हालांकि सुबह 11 बजे के बाद से सूरज की लुका छुपी भी देखने को मिल सकती है.