view all

India vs Australia, 3rd Test at Melbourne: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनीलिव पर

मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा

FP Staff

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शायद इस बार भारतीय टीम 70 साल के इतिहास के बाद पहली बार इस धरती पर सीरीज जीतने में कामयाब हो सकती है. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को मजबूत दिख ही रही थी लेकिन स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी ने कंगारू टीम की बल्लेबाजी को बेहद कमजोर बना दिया था.

बहरहाल इस सीरीज के नतीजे की भविष्यवाणी करने वाले शायद यह भूल गए थे कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी कमजोर हुई है. उसकी गेंदबाजी का सामना करने में टीम इंडिया के बल्लेबाज लड़खड़ा गए. हालांकि सीरीज अब भी बराबरी पर टिकी हुई है और सीरीज को कौन सी टीम इस सीरीज को नहीं हारेगी, कम से कम यह फैसला तो इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में हो ही सकता है.पिछले दो टेस्ट मैचों में फेल रही के एल राहुल और मुरली विजय की सलामी जोड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इनकी जगह अब टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट में एक बिलकुल ब्रैंड न्यू सलामी जोड़ी के साथ उतरेगी. मयंक अग्रवाल अपना पहला टेस्ट खेलेंगे जबकि दो टेस्ट के अनुभव वाले हनुमा विहारी उनके साथ भारत की पारी का आगाज करेंगे


मैच की जगह

मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा

मैच का समय

मैच भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 4:50 बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

सोनी पिक्चर नेटवर्क लिमिटेड (एसपीएनआई) पर

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे