view all

IND vs AUS: सिराज ने वनडे क्रिकेट में रखा कदम, खलील की जगह मिला मौका

हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज को खलील अहमद की जगह मैदान पर उतारा गया है

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सीमित ओवर के खेल में कदम रख लिया है. हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज को खलील अहमद की जगह मैदान पर उतारा गया है. खलील सिडनी वनडे में अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाए थे और काफी महंगे साबित हुए थे. खलील ने 8 ओवर में 55 रन दिए थे और एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए थे.

24 साल के इस गेंदबाज ने पिछले कुछ सीजन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में काफी प्रभावी प्रदर्शन किया. भारत की ओर से सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेले गए. इन तीन मैचों में सिराज ने 49.33 की एवरेज से तीन विकेट लिए थे. सिराज की इकोनॉमी रेट 12.33 थी. सिराज ने 25 प्रथम श्रेणी मैच खेले गए हैं, जिसमें 45 पारियों में 20.73 की औसत से 112 विकेट लिए. उनकी इकोनॉमी 2.99 रही. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ 59 रन पर 8 विकेट था. यहां उन्होंने 11 बार एक साथ चार विकेट और 4 बार पांच विकेट के क्लब में शामिल हुए.

भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ी हुई है. देखना होगा हैदराबाद का यह तेज गेंदबाज एडिलेड से तीसरे वनडे के लिए टीम में अपनी जगह कोई जगह बना पाता है या नहीं.