view all

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में टीम इंडिया खेलेगी कुल 10 मैच, जानें दो महीने का पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20, 4 टेस्‍ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी

FP Staff

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मुकाबले हमेशा ही कांटें के होते हैं और हमेशा ही भारत के ऑस्‍ट्रेलिया एक मजबूत चुनौती है, ऐसे में कंगारुओं के घर में उनके खिलाफ उतरना टीम इंडिया के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होता और इसी साल टीम इंडिया को उनके घर जाना है. भारतीय टीम इस साल ऑस्‍ट्रेलिया का एक लंबा दौरा करेगी. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने इस दौरा का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि इस दौरे की शुरुआत इस साल 21 नवंबर से होगी. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच, चार टेस्‍ट मैच और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे

सीरीज टी 20 मैच से शुरू होगी और पहला मैचे गाबा में खेला जाएगा. तीन टी20 मैचों की सीरीज में बाद दोनों टीमों के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्‍ट मैच दिसंबर में एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. दूसरा टेस्‍ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा, इसके बाद बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. टेस्‍ट सीरीज का आखिरी मैच अगले साल जनवरी में सिडनी में खेला जाएगा.


टेस्‍ट सीरीज खत्‍म होने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. बॉल टेंपरिंग के चलते प्रतिबंध झेल रहे पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्‍टीव स्‍मिथ और डेविड वॉर्नर इस सीरीज का हिस्‍सा नहीं बन पाएंगे, क्‍योंकि क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने उन पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाया है, लेकिन बॉल टें‍परिंग के फंसे तीसरे खिलाड़ी कैमरॉन बेनक्राफ्ट के नाम पर चयन समिति वनडे सीरीज के लिए विचार कर सकती है, क्‍योंकि उन पर नौ महीने का ही प्रतिबंध लगाया गया है.

तारीखमैचजगह
21 नंवबरपहला टी 20 मैचगाबा
23 नवंबरदूसरा टी20 मैचमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
25 नवंबरतीसरा टी20 मैचसिडनी क्रिकेट ग्राउंड
6-10 दिसंबरपहला टेस्‍टएडिलेड ओवल
14-18 दिसंबरदूसरा टेस्‍टपर्थ
26-30 दिसंबरतीसरा टेस्‍ट (बाक्सिंग डे)मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
3-7 जनवरीचौथा टेस्‍टसिडनी क्रिकेट ग्राउंड
12 जनवरीपहला वनडेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड
15 जनवरीदूसरा वनडेएडिलेड ओवल
18 जनवरीतीसरा वनडेमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड