view all

जो कारनामा धोनी, गांगुली जैसे दिग्गज की कप्तानी में नहीं हुआ वो कोहली ने कर दिखाया

कोहली की कप्तानी में टेस्ट और वनडे में एक साथ टीम इंडिया नंबर वन

FP Staff

जो कारनामा धोनी और गांगुली जैसे धुरंधर कप्तानों की अगुवाई में नहीं हो सका वो विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में कर दिखाया है. दरअसल टेस्ट के बाद अब टीम इंडिया वनडे में भी नंबर वन हो गई है.

टीम इंडिया के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि वो वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर वन बनी हो।. धोनी की कप्तानी में भी टीम इंडिया टेस्ट और वनडे में नंबर एक की कुर्सी पर बैठी लेकिन एक साथ दोनों फॉर्मेट में वो टीम को नंबर 1 नहीं बना सके.


इंदौर में जीत कर नंबर 1 बनी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने इंदौर वनडे जीतते ही वनडे रैंकिंग में नंबर 1 की कुर्सी हासिल की. टीम इंडिया ने इंदौर में 5 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की.

वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया ने द.अफ्रीका को नंबर 1 की कुर्सी से हटाया। आपको बता दें विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार छठी वनडे सीरीज जीती. यही नहीं ये वनडे में टीम इंडिया की लगातार 9वीं जीत है जिसकी बदौलत टीम इंडिया को नंबर 1 टीम बनने का गौरव मिला.

टेस्ट में भी बेस्ट टीम इंडिया

रंगीन जर्सी के साथ-साथ टीम इंडिया सफेद कपड़ों के खेल में भी नंबर 1 है. टेस्ट में टीम इंडिया के 125 रेटिंग पॉइंट हैं और दूसरे नंबर पर काबिज द.अफ्रीका से उसे 15 अंकों की बढ़त हासिल है.  विराट की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है.

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, द.अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को मात दे चुकी है. टीम इंडिया ने पिछले दो सालों में 28 में से 20 टेस्ट जीते हैं जो कि शानदार प्रदर्शन है.