view all

IND vs AUS, 1st test match: अभ्‍यास मैच खेलकर सिडनी से एडिलेड पहुंची टीम इंडिया

भारतीय टीम 6 दिसंबर से यहां चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी

FP Staff

उम्‍मीदों में मुताबिक ऑस्‍ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत न कर पाने के बाद अब भारतीय टीम के सामने दौरे का सबसे कठिन पड़ाव आ गया है. टी20 सीरीज में 11 से बराबरी कर हार टालने के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम 6 दिसंबर से एडिलेड में चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी और इसके लिए लिए सिडनी से एडिलेड पहुंच गई हैं.

25 नवंबर को सिडनी में टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेलने बाद टीम ने 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया एकादश के साथ वहीं पर अभ्‍यास मैच खेला. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी और टीम के पास एडिलेड के मिजाज को समझने के लिए करीब चार दिन हैं.

हालांकि सिडनी में खेले गए चार दिवसीय मैच में भारतीय बल्‍लेबाजों ने फॉर्म दिखाई. पहली पारी में पृथ्‍वी शॉ, केएल राहुल, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे और हनुमा विहारी ने अर्धशतक जड़े थे, जबकि दूसरी पारी में मुरली विजय ने शतक और राहुल ने 62 रन की पारी खेलकर फॉर्म दिखाई. वैसे इस अभ्‍यास मैच में मेजबान टीम के बल्‍लेबाजों ने भी भारतीय गेंदबाजों ने जमकर धुनाई की थी. जहां भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन बना पाई थी. वहीं क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 544 रन बनाए. हालांकि अभ्‍यास मैच में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका भी लगा. फील्डिंग के दौरान पृथ्‍वी शॉ के चोटिल होने के बाद उन्‍हें एडिलेड टेस्‍ट से बाहर करना पड़ा.

भारत  बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (भारतीय समयानुसार)

पहला टेस्ट : 6 से 10 दिसंबर - एडिलेड - सुबह 5.30 से

दूसरा टेस्ट : 14 से 18 दिसंबर - पर्थ - सुबह 7.50 से

तीसरा टेस्ट : 26 से 30 दिंसबर - मेलबर्न - सुबह 5 बजे से

चौथा टेस्ट : 3 से 7 जनवरी - सिडनी - सुबह 5 बजे से