view all

भारत-ऑस्ट्रेलिया, चौथा वनडे: करियर के 100वें वनडे में वॉर्नर का शतक

वॉर्नर ने शुरुआती 50 मैचों में 31.40 की औसत से 1,539 रन बनाए थे

FP Staff

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में डेविड वॉर्नर ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. भारत के खिलाफ मैदान पर उतरते ही वॉर्नर ने अपने वनडे करियर में 100 मैच पूरे कर लिए. अपने 100वें मैच में डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक लगाया. यह वॉर्नर के वनडे करियर का 14वां शतक है.

वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 या इससे ज्यादा मैच खेलने वाले कुल 28वें खिलाड़ी बन गए. अभी हाल ही में कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपने 100 मैच पूरे किए थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग के नाम 374 वनडे खेलने का रिकॉर्ड है.


वॉर्नर के पहले 50 वनडे मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दौरान उन्होंने अपने नाम के अनुरूप खेल नहीं दिखाया था लेकिन अगले 50 मैचों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

वॉर्नर ने शुरुआती 50 मैचों में 31.40 की औसत से 1,539 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 ही शतक लगाए थे. अगले 50 वनडे मैचों में वॉर्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 58.04 की औसत से 2,554 रन बनाए।. अगले 50 वनडे मैचों में वॉर्नर के बल्ले से 11 शतक भी निकले.

वॉर्नर के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 100 वनडे मैचों में 44.08 की औसत से 4,100 रन बनाए हैं. वॉर्नर के बल्ले से 14 शतक निकले हैं. वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और वो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं.

हालांकि भारत के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले 3 मैचों में वॉर्नर का बल्ला रन उगलने में नाकाम रहा. वॉर्नर ने शुरुआती 3 मैचों में सिर्फ (68) रन बनाए हैं. इससे पहले वॉर्नर भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं