view all

India vs Afghanistan one off test: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारत और अफगानिस्‍तान के बीच एकमात्र टेस्‍ट मैच बेंगलुरू के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा

FP Staff

अभी तक फटाफट क्रिकेट में अपना दमदख दिखा रहे अफगानिस्‍तानी बल्‍लेबाज और गेंदबाजों की असल परीक्षा गुरुवार को होगी, जब वह गुरुवार को बेंगलुरू के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम के मैदान पर अपना पहला टेस्‍ट मैच खेलने उतरेगी. टेस्‍ट क्रिकेट की चुनौतियों से अंजान अफगानिस्‍तान टीम भारत के खिलाफ अपना ऐतिहासिक मैच खेलेगी. नियमित कप्‍तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में अजिंक्‍य रहाणे की आगुवाई में मैदान पर उतर रही भारतीय टीम के लिए भले ही यह पांच दिवसीय बाकी देशों के साथ खेले गए टेस्‍ट मैच जैसा ही हो, लेकिन अफगान टीम क्रिकेट की दुनिया के इस रंग में पहली बार कदम रख रही है और उनके पास कोई दूसरी नहीं, बल्कि उस फॉर्मेट की नंबर एक टीम है.

अफगानिस्तान इसके साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाली 12वां देश बन जाएगा और इस ऐतिहासिक मैच में राशिद, मुजीब जादरान और मोहम्मद शहजाद जैसे खिलाड़ी अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.


मैच की जगह

बेंगलुरू के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

मैच का समय

मैच सुबह 9: 30 बजे से शुरू होगा.

लाइव टेलीकास्‍ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर होगा.

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.