view all

India vs Afghanistan, Highlights, Test Day 1: आखिरी सेशन में अफगानिस्तान ने की वापसी

लंच से पहले ही शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने शिखर धवन, मुरली विजय ने भी जड़ा शतक

FP Staff

India vs Afghanistan (Test)

India 474/10 (104.5)R/R: 4.52
Afghanistan 109/10 (27.5)R/R: 3.91
Afghanistan 103/10 (38.4)R/R: 2.66
18:04 (IST)

और इसी के साथ आज के दिन का खेल खत्म हुआ. पहले दो सेशन में भारत ने अपना जलवा दिखाया लेकिन आखिरी सेशन में अफगानिस्तान ने दिखा दिया कि उनकी टीम को भी टेस्ट खेलने का दर्जा यूं ही नहीं हासिल हुआ है. पहले दिन भारत का स्कोर 6 विकट पर 347 रन है. हार्दिक पांड्या 10 रन और आर अश्विन 7 रन पर नाबाद हैं.

18:00 (IST)

पहले दिन के खेल में अब अधिकतम 3 ओवर का खेल ही बचा है. देखना होगा कि इस वक्त में भारत का कोई और विकट गिरता है या नहीं. अफगानिस्तान ने इस आख्री सेशन में जोरदार खेल दिखाया है. चायकाल के बाद के खेल में  भारत के अबतक पांच विकट गिर चुके हैं.

17:49 (IST)

एक और विकेट..दिनेशा कार्तिक रन आउट हुए. लंबे वक्त बाद टेस्ट क्रिकट में वापसी कर रहे कार्तिक काफी दबाव में दिख रहे थे. हार्दिक पांड्या के मना करने पर अपनी क्रीज में वापस नहीं आ सके. कार्तिक 22 गेंदों पर 4 रन बनाकर वापस लौटे . भारत को छठा झटका लगा.

17:44 (IST)

अफागानिस्तान के गेंदबाज अचानक के हावी होते नजर आ रहे हैं. राशिद खान की गेंद पर दिनेश कार्तिक के खिलाफ पगबाधा की जोरदार अपील हुई, अंपायर के नकारे जाने पर रिव्यू लिया गया लेकिन रिव्यू कार्तिक के पक्ष में रहा. 

17:34 (IST)

इस बार पुजारा का कैच नबी के हाथों से नहीं टपका लेकिन गेंदबाजी थे मुजीबउर्हमान. पुजारा 52 गेंदों पर 35 रन बना कर आउट हुए. भारत को पांचवां झटका. नए बल्लेबाज आए हैं हार्दिक पांड्या.

17:29 (IST)

और यह विकेट

17:29 (IST)

राशिद खान को एक और कामयाबी मिलते-मिलते  बची. मोहम्मद नबी ने स्लिप मे चेतेश्वर पुजारा का कैच गिरा दिया. गेंद सीमा रेखा के बाहर चार रन के लिए गई. पुजारा को मिला यह जीवनदान कितना भारी पड़ेगा यह देखना होगा लेकिन इतना तय है कि राशिद खान अप अपनी उस लय में वापस लौट रहे है जि के लिए वह जाने जाते हैं.

17:26 (IST)

और यह कैच छूटा..

17:19 (IST)

17:18 (IST)

आखिरकार राशिद खान को पहला विकेट मिल ही गया, और वह भी भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे का. रहाणे राशिद की लेग ब्रेक गेंद को समझने में में गलती कर गए और पगबाधा आउट हो गए. रहाणे ने 45 गेंदों पर 10 रन बनाए. राशिद खान के टेस्ट करियर का पहला विकेट.

17:15 (IST)

और ये विकेट

17:06 (IST)

राशिद खान 19 ओवर फेंक कर 107 रन दे चुके हैं लेकिन उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ है. भारतीय टीम इस टेस्ट के पहले दिन मजबूत स्थिति में दिख रही तो इसकी एक बड़ी वजह यह भी है.  अफगानिस्तान ने दोनों छोर से फिरकी आक्रमण लगाया है. कोशिश यही है कि आज के दिन के बचे हुए वक्त में तम से कम एक विकेट और हासिल कर लिया जाए. 

16:56 (IST)

आख्रिरकार राशिद खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला मेडन ओवर डाला  सामने थे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा. भारत का स्कोर 300 रन के पार जा चुका है. पुजारा 19 रन और रहाणे पांच रन बना कर खले रहे हैं.

16:43 (IST)

भारत को एक और झटका लगते-लगते बचा..अहमदजईकी गेंद पर रहाणे को  कॉटबिहाइंड आउट करार दिया गया जिसका रहाणे ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर का फैसला उनके पक्ष में गया. रहाणे अब भी क्रीज पर सुरक्षित हैं. भारत का स्कोर है तीन विकेट पर 290 रन. रहाणे पांच रन पर खेले रहे हैं.

16:29 (IST)

अभी कुछ वक्त पहले तक ही भारत की टीम इस मुकाबले में पूरी तरह से हावी दिख रही थी लेकिन आख्रिरी सेशन  में गिरे इन दो विकेट्स ने अफगानिस्तान के लिए उन्मीद की किरण जगा दी है. क्य नई नवेली अफगानिस्तान की टीम टेस्ट की नंबर वन टीम इंडिया को मुश्किल में डाल पाएगी? 

16:25 (IST)

16:19 (IST)

इस बार अहमदजई का कमाल. केएल राहुह उनकी गेंद को समझने में भूल कर गए और उनका लेग स्टंप उड़ गया. केएल राहुल  64 गेंद पर 54 रन बनाकर  पैवेलियन वापस लौटे. भारत को तीसरा झटका. दो ओवर के भीतर ही दोनों ही जमे हुए बल्लेबाज अपना विकेट गंवा चुके हैं. क्या अफगानिस्तान की टीम ने वापसी कर ली है? नए बल्ल्बाज आए हैं कप्तान अजिक्य रहाणे.

16:15 (IST)

एक और विकेट

16:14 (IST)

वफादार ने अपनी टीम के लिए दूसरा विकेट लिया. मुरली विजय पगबाधा आउट हुए.  विजय ने 153 गेंदों पर 105 रन बनाए. नए बल्लेबाज  आए हैं चेतेश्वर पुजारा. 

16:12 (IST)

और यह विकेट..

16:02 (IST)

राशिद खान की गेंद पर पहले फाइन लेग में ेक चौका और फिर मिड विकेट पर लगातार दूसरा चौका जड़कर केएल राहुल ने अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है. राशिद खान अपने टेस्ट क्रिकेट के  करियर पहले दिन पूरी तरह से ऑफ कलर नजर आ रहे हैं. राहुल ने इस पारी में आठ चौके जड़े हैं.

15:54 (IST)

चौके के साथ हू मुरली विजय ने अपने टेस्ट करियर का 12 वां शतक पूरा कर लिया. ऐतहासिक टेस्ट में शिखर धवन के बाद भारत की ओर से यह दूसरा शतक. केएल राहुल के साथ  100 रन की पार्टनरशिप भी पूरी की है मुरली विजय ने.

15:52 (IST)

बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू हो चुका है. गेंद राशिद खान के हाथो में है. मुरली विजय अपने शतक से महज एक रन दूर हैं. आज के दिन के खेल में 33 ओवर बचे हैं . अगर रौशनी रहती है तो दिन का खेल शाम 6  बजे तक चलेगा.

15:10 (IST)

15:07 (IST)

एक बार फिर से बारिश शुरू हो चुकी है . खेल रुक गया है.  मुरली विजय शतक से एक रन दूर यानी 99 रन पर नाबाद है, केएल राहुल 44 रन पर खले रहे हैं.  कवर्स मैदान पर आ चुके हैं.

14:59 (IST)

केएल राहुल जोरदार मूड में खेल रहे हैं . आज उन्हें तीसरी पोजिशन पर भेजा गया ह और वह इस का भरपूर फायदा उठा रहे हैं . राशिद खान की गेंद पर शानदार चौके के साथ 42 रन पर पहुंच गए हैं. 

14:57 (IST)

वफादार के ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुिल ने थर्डमेन की दिशा में बेहतरीन कट करके चौका जड़कर भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंचा दिया है. अफगानिस्तान को अब भी अपने दूसरे विकेट की तलाश है.

14:51 (IST)

दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुके हैं . मुरली विजय 94 रन पर खले रहे हैं. जबकि लोकेश राहुल 33 रन पर नबाद हैं. बारिश ने अफगानिस्तान को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने के लिए काफी वक्त दे दिया होगा. देखना होगा कि पहले दिन के तीसरे और आखिरी सेशन में कितने विकेट गिरते हैं.

14:48 (IST)

14:48 (IST)

बेंगलुरू में फिलहाल बारिश रुक हुई है और मैदान पर से पानी को हटाने का काम जारी है. चिन्नस्वामी स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम का काफी तारीफ की जाती है यानी अगर बारिश फिर से नहीं आई तो मैच जल्द ही शुरू हो सकता है.

खेलों की दुनिया में यूं तो हर मुकाबला हार-जीत के पैमाने रखा जाता है लेकिन गुरुवार को बेंगलुरू टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच शुरू होगा तो यह मुकाबला इतिहास के पन्नों में नतीजे की बजाय अपने होने की वजह से स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो जाएगा.

इंगलैंड की धरती पर शरू होने वाले क्रिकेट के इस खेल में 14 जून  एक ऐसा अध्याय जुड़ने जा रहा है जो इस खल को वाकई में ग्लोबल बना देगा. इससे पहले क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा अभी तक उन्हीं देशों को हासिल हुआ है जो या तो सीधे या फिर परोक्ष रूप से ब्रिटिश कभी ना कभी ब्रिटिश राज के गुलाम रहे हैं. लेकिन गुरूवार को जब अफगानिस्तान की टीम अपने पहले टेस्ट को खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी तो वह टेस्ट खेलने वाली ऐसी टीम बन जाएगी जिसके देश में ब्रिटिश साम्राज्य का सूरज कभी उदय नहीं हुआ.


गुरुवार को ही रूस में फुटबॉल के महाकुंभ यानी फीफा वर्ल्ड कप का ईआगाज हो रहा है लेकिन मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खेल से भी ज्यादा राशिद खान की गुगली खेल प्रेमियों की निगाहों में रहेगी.

टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली 12 वीं टीम बनने वाली अफगानिस्तान की टीम में राशिद खान , मुजीब जादरान और मोहम्मद शहजाद जैसे खिलाड़ियों से इस ऐतिहसिक मुकाबले को यादगार बनाने की पूरी उम्मीद है.