view all

सीनियर स्तर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार: पृृथ्वी शॉ

पृृथ्वी ने अपनी अगुवाई में भारत को चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलवाया.

FP Staff

भारतीय टीम को अपनी अगुवाई में चौथी बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले पृृथ्वी शॉ सीनियर अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार हैं. डीएनए से बातचीत में शॉ ने कहा  कि उन्हें लगता है कि वे सीनियर स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा ''मुझे लगता है मैं तैयार हूं. मै अपना काम अच्छे तरह से कर रहा हूं. आप कितना स्कोर करते हैं ये सब इसके बारे में है. उस स्तर पर आप कितने फिट हैं. मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं का ध्यान मेरी तरफ है.''

शॉ ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बोर्ड प्रेसीडेंट एकादश में सब भी ध्यान अपनी ओर खींचा था. जूनियर स्तर पर क्रिकेट से लेकर घरेलु फॉर्मेट में सीनियर स्तर तक के अपने सफर को याद करते हुए शॉ ने खुलासा किया कि जब रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया,  तब थोड़ा नर्वस थे. शॉ ने कहा ''रणजी ट्रॉफी में पर्दापण के दौरान मैं थोड़ा दवाब में था(2016-17 में राजकोट में तमिलनाडु के खिलाफ)  नवर्स इसीलिए हो गया था कि अंडर 19 एशिया कप जीतकर हम वापस मुंबई आए और अचानक ही चयनकर्ताओं ने मुझे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए बुला लिया. मेरे लिए ये बड़े स्तर पर स्कोर करने का मौका था, जिसे पहली पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर खो दिया, लेकिन दूसरी पारी में 120 रन बनाए''. शॉ अंडर 19 के उन खिलाड़ियों में शामिल है, जो आईपीएल के इस सीजन में अपना जलवा बिखेरने का तैयार हैं. शॉ ने कहा कि आईपीएल में खेलने से मुझे अनुभव मिलेगा.