view all

टीम इंडिया के अगले साल होने वाले इंग्लैंड दौरे की तारीखों का हुआ ऐलान

अगले साल तीन टी 20 , तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया, तीन जुलाई को खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला

FP Staff

टीम इंडिया के पांच टेस्ट मैचो की सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तारीखों का ऐलान कर दिया है को अगले साल होने वाली घरेलू सीरीज का ऐलान कर दिया. और तारीखे सिर्फ टेस्ट सीरीज ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूरे इंग्लैंड दौरे के लिए तय हो गई हैं. पहले टीम 20 सीरीज होगी, उसके बाद वनडे सीरीज और फिर टेस्ट सीरीज का नंबर आएगा.

इस सीरीज में 3 टी20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 3 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद 6 जुलाई और 8 जुलाई को टी20 मैच होगा. 12 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा. 17 जुलाई को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. वहीं टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 अगस्त से होगी और ये 11 सितंबर तक चलेगी.


टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा सबसे अहम है, क्योंकि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने हर जगह अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इंग्लैंड में उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. खुद कप्तान विराट कोहली भी एक बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड में जूझते नजर आए हैं. इस दौरे पर कोहली का विराट टेस्ट होना तय है.

इंग्लैंड के घरेलू सीजन की शुरुआत मई से होगी, इस दौरान वो पाकिस्तान से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. पाकिस्तान से पहला टेस्ट 24 मई को होगा और ये मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होगा. इसके बाद 1 जून से दूसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जाएगा. पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर कदम रखेगी और वो 5 वनडे और एक टी20 मैच खेलेगी. 13 जून से शुरू होने वाली वनडे सीरीज 24 जून को खत्म होगी और सीरीज का एकलौता टी20 मैच 27 जून को खेला जाएगा.