view all

त्रिकोणीय सीरीज के बाद इंग्लैंड की मेजबानी करेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारत आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत अगले साल अप्रैल में तीन एकदिवसीय मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा

Bhasha

भारत आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत अगले साल अप्रैल में तीन एकदिवसीय मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा. बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ये मैच आठ, 11 और 14 अप्रैल को खेले जाएंगे. यह वनडे सीरीज टी20 त्रिकोणीय सीरीज के बाद खेली जाएगी जिसमें भारत के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हिस्सा लेंगी. भारत जून में विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था. बीसीसीआई ने इससे पहले घोषणा की थी कि भारत 12 से 18 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगा.

भारत आईसीसी महिला चैंपियनशिप की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा. ये मैच पांच से दस जनवरी तक खेले जाएंगे. भारतीय टीम ने विश्व कप में हार के बाद कोई मैच नहीं खेला है.


अगले साल मार्च में भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम भी भारत में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके अलावा वह त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में भी हिस्सा लेगी, जिसकी दो अन्य टीमें मेजबान भारत और इंग्लैंड होंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को बयान जारी कर सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान किया था.

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम छह और आठ मार्च को दो अभ्यास मैच मुंबई में इंडिया-ए के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 12 मार्च, दूसरा मैच 15 और तीसरा व अंतिम मैच 18 तारीख को होगा. इस सीरीज के तीनों मैच वडोदरा में ही खेले जाएंगे. भारत ने जुलाई में विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है.