view all

भारत श्रीलंका तीसरा टी-20 : वॉशिंगटन बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में  डेब्यू करने सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी

वॉशिंगटन भारत की तरफ से हाल में वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने सबसे युवा खिलाड़ी बने थे

FP Staff

वर्ष 2017 वॉशिंगटन सुंदर के लिए यादगार रहा. पहले वॉशिंगटन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खुद को साबित किया. उन्होंने आईपीएल में स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. फिर इस साल रणजी में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया. इसका ईनाम उन्हें करीब एक पखवाड़े पहले मिला जब इस युवा खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. उसके बाद उन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में  डेब्यू करने के लिए भी ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा.

रविवार को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में मैदान पर उतरते ही एक और उपलब्धि हासिल कर ली. उन्हें युजवेंद्र चहल की जगह टीम में लिया गया है. वह 18 साल 80 दिन की उम्र में डेब्‍यू करने वाले सबसे युवा भारतीय डेब्‍यूटेंट बन गए हैं. उनसे पहले रिषभ पंत ने 19 साल 120 दिनों की उम्र में और इशांत शर्मा ने 19 साल 152 दिन की उम्र में डेब्‍यू किया था.


 

Youngest debutants for India in T20Is: