view all

भारत- साउथ अफ्रीका चौथा वनडे : शिखर धवन सौवें वनडे मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय

साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर वनडे में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने

FP Staff

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. एक ऐसा रिकॉर्ड, जिसे हासिल करने वाले वह इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. धवन की शानदार फॉर्म शनिवार को जोहानसबर्ग के वांडरर्स में भी जारी रही. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा वनडे मैच उनके करियर का सौवां मैच भी था. शिखर धवन ने इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और शिखर धवन शतक बनाने में कामयाब रहे. वह अपने सौवें वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक बनाने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं. इस सूची में शिखर धवन से पहले कोई भारतीय नहीं था. बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय वह 107 रन पर खेल रहे थे.

उनसे पहले अपने सौवें वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में शिखर धवन से पहले गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज), क्रिस केयंर्स (न्यूजीलैंड), मोहम्मद युसूफ (पाकिस्तान), कुमार संगकारा (श्रीलंका), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड), रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज), डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) के नाम शामिल थे.


शिखर धवन का ये वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13वां शतक है. इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर वनडे में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले डब्ल्यूवी रमन (सेंचुरियन, 1992), सौरव गांगुली (जोहानसबर्ग, 2001) और सचिन तेंदुलकर (जोहानसबर्ग, 2001) ने बतौर  सलामी बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर शतक लगाए थे.