view all

नंबर एक की पोजीशन बरकरार, फिर भी क्यों फिक्र होनी चाहिए टीम इंडिया को

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के साथ दूरी 13 अंकों से कम करके छह अंकों की कर ली है

FP Staff

दक्षिण अफ्रीका ने भारत से अंतर भले ही कम कर लिया हो, लेकिन टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान कायम रखा है. दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूरी अब छह अंकों की रह गई है. तीसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया और सातवें स्थान पर टीम श्रीलंका के बीच दूरी नौ अंकों की है.

आईसीसी ने रैंकिंग का सालाना अपडेट जारी किया है. इसमें अब 2013-14 के नतीजों को शामिल नहीं किया गया है. 2015-16 की सीरीज के नतीजों का भी 50 फीसदी ही शामिल किया जाएगा.


भारत के कुल अंक अब 123 हैं. उसे एक अंक का फायदा हुआ है. दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है. उसने 109 से 117 अंक तक पहुंचने में कामयाबी पाई है. इस छलांग का मतलब यह है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच का अंतर 13 से घटकर छह अंक पर आ गया है.

एक तरफ भारत और दक्षिण अफ्रीका ऊपर उठे हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों के अंक कम हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा स्थान बरकरार रखा है. लेकिन उसके अंक 108 से कम होकर 100 पर आ गए हैं.

इंग्लैंड के 99 अंक हैं. उसे भी दो अंकों का घाटा झेलना पड़ा है. पाकिस्तान टीम अब न्यूजीलैंड से पीछे छठे स्थान पर चली गई है. उसके 93 अंक हैं. उसे चार अंक का नुकसान हुआ है.

अंकों का पूरा फेरबदल 2013-14 के रिजल्ट हटाने की वजह से हुआ है. तब दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 1-2 से हारी थी. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5-0 से हराया था. ये नतीजे हटाने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के अंक गिरे हैं.

श्रीलंका 91 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. वेस्टइंडीज के 75 अंक हैं. वो आठवें स्थान पर हैं. उन्हें पांच अंकों का फायदा हुआ है. तीन अंक के फायदे के साथ बांग्लादेश 69 अंकों के साथ नौवें नंबर पर है. जिम्बावे के जीरो अंक हैं. पहले पांच थे. वो दसवें नंबर पर है.

भारत 123 (+1)

दक्षिण अफ्रीका 117 (+8)

ऑस्ट्रेलिया 100 (-8)

इंग्लैंड 99 (-2)

न्यूजीलैंड 97 (+1)

पाकिस्तान 93 (-4)

श्रीलंका 91 (+1)

वेस्टइंडीज 75 (+5)

बांग्लादेश 69 (+3)

जिम्बाब्वे 0 (-5)