view all

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की मंजूरी नहीं देगी सरकार!

गृह राज्यमंत्री ने कहा - अभी माहौल सही नहीं है

Bhasha

जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार की भारतीय क्रिकेट टीम को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति देने की उम्मीद नहीं है. गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘गृहमंत्री और गृह मंत्रालय इस पर फैसला करेगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि जम्मू कश्मीर की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए माहौल सही है.’

अहीर उन मीडिया रिपोर्ट का जवाब दे रहे थे कि बीसीसीआई ने दुबई में पाकिस्तान से खेलने की अनुमति मांगने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा, ‘हमें काफी प्रस्ताव और पत्र मिलते हैं. लेकिन अभी का माहौल भारत-पाक क्रिकेट के लिए सही नहीं है.’


इस बीच गृह मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि आखिरी फैसला विदेश मंत्रालय करेगा. हालांकि मंत्रालय ने ये भी कहा कि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से उन्हें ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से कहा गया कि इस तरह का पत्र करीब एक महीने पहले भेजा गया है.

रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने गृह मंत्रालय को पाकिस्तान से खेलने की अनुमति देने के लिए लिखा है ताकि समझौते पत्र के अंतर्गत उसकी प्रतिबद्धता पूरी हो जाए जो दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच 2014 हुई थी.

बीसीसीआई 2016 में पाकिस्तान की मेजबानी करना चाहता था लेकिन भारतीय सरजमीं पर आतंकी हमलों के कारण दोनों देशों के बीच तनाव होने से उसे सरकारी मंजूरी नहीं मिली.

क्रिकेट बोर्ड ने अब गृहमंत्रालय से अनुमति मांगी है क्योंकि भारतीय टीम दुबई में सीरीज खेलने की इच्छुक है.

पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में हुआ था. मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था. भारत ने मैच छह विकेट से जीता था. दोनों टीमें हालिया समय में सिर्फ आईसीसी या एशिया कप इवेंट के दौरान ही आपस में खेली हैं.

पिछले समय में बीसीसीआई ने पाकिस्तान से खेलने का मुद्दा तक नहीं उठाया है. बीसीसीआई में उस समय के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने साफ कर दिया था कि जब तक आतंकी घटनाएं नहीं रुकतीं, तब तक दोनों देशों के बीच क्रिकेट का सवाल ही नहीं उठता. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 2007 में हुई थी, जब पाकिस्तानी टीम भारत आई थी. इसके बाद 2012 में तीन वनडे और दो टी 20 मैचों की सीरीज हुई थी.