view all

चौथे वनडे की हार से डोल गया टीम इंडिया का नंबर वन का सिंहासन

रैंकिंग में इस हार के बाद साउथ अफ्रीका से पीछे हुई टीम इंडिया, अब पांचवां वनडे जीत के फिर हासिल किया जा सकता है नंबर वन का ताज

FP Staff

बेंगलुरु वनडे में मिली हार ने ना सिर्फ टीम इंडिया के विजय रथ को रोक दिया बल्कि नंबर वन की पोजीशन को भी खतरे में डाल दिया है. टीम इंडिया को नंबर वन का ताज बरकरार रखने के यह मैच जीतना बेहद ज़रूरी था. इस मुकाबले से पहले उसके 120 रेटिंग अंक थे जबकि दक्षिण अफ्रीका के 119 और ऑस्ट्रेलिया के 114 अंक हैं.

अब जब इस सीरीज के बाद आईसीसी की रैंकिग का ऐलान होगा तब इस हार के बाद भारत का एक अंक कम हो जाएगा. यानी अब भारत और साउथ अफ्रीका दोनों के 119-119 अंक हो जाएंगे. लेकिन दशमलव के बाद के अंकों के आधार पर भारतीय टीम दूसरे नंबर पर चली जाएगी. अब भारत के पास एक अक्टूबर को नागपुर में होने वाला आखिरी वनडे जीतकर दोबारा नंबर वन बनने का मौका मिलेगा.


इससे उसके 120 अंक होंगे, जबकि साउथअफ्रीका के 119, ऐसे में 4-1 से सीरीज़ जीतकर भारत दोबारा नंबर वन पर आ जाएगी. अगर भारत आखिरी मैच भी हार जाता है तो ताज साउथ अफ्रीका के पास ही रहेगा. जबकि भारत 118 अंकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर आ होगा.

साथ आपको यह बी बता दें कि कि बेंगलुरू में मिली जीत विदेशी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के के लिए बेहद खास रही. खास इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की विदेशी धरती पर पिछले 13 वनडे मैचों में ये पहली जीत है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे नागपुर में एक अक्टूबर को खेला जाना है.