view all

जानिए क्यों अफगानिस्तान ने अपने पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की बजाय भारत को चुना

पिछले साल ही अफगानिस्तान को टेस्ट टीम का दर्जा मिला है, इस साल 14-18 जून को बेंगलुरु में अफगानिस्तान खेलेगा अपना पहला टेस्ट

FP Staff

अफगानिस्तान की टीम भारत के साथ इसी साल जून में अपना पहला टेस्ट खेलेगी. भारत की धरती पर अफगानिस्तान के इस आगाज से सबसे अधिक परेशानी पाकिस्तान को हुई है. पीसीबी चाहता था कि अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट पाकिस्तान के साथ खेलता. लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने स्पष्ट किया है कि भारत ने पाकिस्तान से कहीं ज्यादा अफगानिस्तान की मदद की है.

शफीक स्टैनिकजई का कहना है कि  बीसीसीआई की भूमिका सचमुच काफी अधिक है. जब से हम भारत आए हैं, टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत में हालात टीम को काफी रास आ रहे हैं. बीसीसीआई से हमें जो सहयोग मिल रहा है, वह काफी अहम है.'


यह पूछने पर कि वह भारत की भूमिका की तुलना पाकिस्तान से कैसे करेंगे तो उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में हमने शुरुआती चरण में काफी ट्रेनिंग की. पीसीबी का समर्थन भी काफी था. लेकिन जब से हम भारत आए हैं, हमने काफी बड़ी चीजें हासिल की हैं. हम पहले एसोसिएट सदस्य थे और पाकिस्तान में अभ्यास में निचले टीयर में खेलते थे. जब से हम भारत आए हैं, हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हम ऐसे चरण में पहुंच गए हैं जहां हम सर्वश्रेष्ठ के साथ खेल रहे हैं.'

(एजेंसी इनपुट के साथ)