view all

India in Australia: बैटिंग ही नहीं बॉलिंग में भी पार्टनरशिप की दरकार है- अश्विन

'इस सीरीज में पांचवें गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या की कमी खल सकती है'

Bhasha

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने  कहा है  कि ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की तरह ही गेंदबाजी में भी अच्छी साझेदारी जरूरी है क्योंकि यहां साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की तुलना में विरोधी बल्लेबाजों को आउट करना मुश्किल होता है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में छह दिसंबर से खेलेगी.


अश्विन ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास करने का अच्छा मौका मिला. अश्विन ने 24 ओवर में 63 रन देकर एक विकेट लिया जबकि मोहम्मद शमी ने 18 ओवर में 67 रन देकर तीन सफलता हासिल की.

अश्विन ने कहा, ‘यहां साझेदारी में गेंदबाजी करना जरूरी है साझेदारी में गेंदबाजी के दम पर आप उन्हें परेशान कर सकते हैं. कई बार ऐसा ही होगा कि आप पूरी टीम को आउट नहीं कर सके. लेकिन आपको उन पर दबाव बनाना होगा.’

अश्विन को लगता है कि यहां कि पिच सपाट होगी और भारतीय टीम को सीरीज में चतुराई भरा क्रिकेट खेलना होगा. उन्होंने कहा कि भारत को पांचवें गेंदबाज हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी, ऐसे में साझेदारी में गेंदबाजी करना काफी अहम होगा.

अश्विन का कहना है, ‘सीरीज में साझेदारी में गेंदबाजी करना काफी अहम होगा क्योंकि हार्दिेक पांड्या चोटिल है और टीम को पांचवें गेंदबाज की कमी खल सकती है.’