view all

India in Australia: तो क्या पाबंदी से बावजूद कंगारू टीम के साथ हैं स्टीव स्मिथ!

बॉल टेंपरिंग के चलते स्मिथ- वॉर्नर पर लगी है 12-12 महीने की पाबंदी

FP Staff

भारत के साथ सीरीज की जोरदार अहमियत होने के बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रतबधित खिलाड़ियों यानी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का बैन भले ही कम नहीं किया हो लेकिन स्मिथ भी कंगारू टीम के साथ रहकर उनकी मदद कर रहे हैं. यह मदद किस तरह की है इसका खुलासा किया है ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान मिचेल मार्श ने.

मार्श ने कहा कि प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ के साथ पिछली पारियां लगातार देखने से उन्हें प्रेरणा मिलती है. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि प्रतिबंध खत्म होने के बाद उन्हें फिर पूर्व कप्तान के साथ ऐसी पारियां खेलने का मौका मिलेगा.


भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मार्श ने कहा, ‘मैं उनके साथ खेली अपनी पारियां लगातार देखता रहता हूं.’

स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में पिछले साल दोहरा शतक जड़ा था जबकि मार्श ने दूसरे छोर पर स्मिथ के रहते ही पहला टेस्ट शतक बनाया था. मार्श ने कहा, ‘ मेरे लिये यह अहम है. ऐसा लगता है कि पिछले सेशन में मैंने वाकई उम्दा बल्लेबाजी की थी और अब भी कर रहा हूं.’

उन्होंने कहा ,‘ पिछले कुछ साल में क्रिकेट में वह मेरा सबसे करीबी दोस्त रहा है. हमें एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है. हमने कुछ यादगार साझेदारियां बनाई है जो मुझे पूरी जिंदगी याद रहेंगी. उम्मीद है कि हम भविष्य में फिर ऐसा कर सकेंगे.’

चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला छह दिसंबर को एडीलेड में खेला जाएगा.

(With Agency Input)