view all

तो क्या कोच शास्त्री ने सीरीज शुरू होने से पहले ही हार मान ली है!

शास्त्री का बयान- जब कोई भी टीम विदेश में जाकर नहीं जीत रही तो टीम इंडिया पर ही निशाना क्यों!

FP Staff

भारतीय टीम से लगातार दो विदेशी दौरे पर नाकाम रहने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया दौरे की बारी है. इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर कोहली की टीम इंडिया पिछले 15-20 सालों की सबसे कामयाबाृ टीम इंडिया बताकर फंसने वाले कोच रवि शास्त्री  ने अब एक और बयान दिया है जो इशारा करते हैं कि टीम इंडिया के हेड कोच कितने बैकफुट पर हैं.

शास्त्री का कहना है जब अधिकांश टीमें विदेशी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही हैं तब किसी एक विशेष टीम को निशाना बनाना उचित नहीं है.


भारत को 2018 में साउथ अफ्रीका (1-2) और इंग्लैंड (1-4) के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर हार का सामना करना पड़ा है. ऐसा तब है जब माना जा रहा था कि यह विराट कोहली की टीम के पास अपने रिकार्ड के सुधार करने का शानदार मौका था.

यह पूछने पर कि भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना कितना महत्वपूर्ण है, शास्त्री ने कहा, ‘आपको अपनी गलतियां से सीखना होगा. जब आप विदेशी दौरे पर जाते हैं और जब आप आज कल विदेशी दौरा करने वाली टीमों को देखते हैं तो ऐसी काफी टीमें नहीं हैं जो विदेश में अच्छा करती हैं.’

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने 1990 के दशक और अगले दशक में कुछ समय ऐसा किया. साउथ अफ्रीका भी कुछ समय ऐसा करने में सफल रहा और इन दोनों के अलावा पिछले पांच से छह साल में आप बताइये किस टीम ने विदेशी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन किया. तो फिर भारत का ही नाम क्यों लिया जा रहा है?’

यह पूछने पर कि क्या उन्होंने या कप्तान कोहली ने टीम से बात की कि आखिर क्यों उन्हें साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में हार का सामना करना पड़ा तो शास्त्री ने कहा, ‘हमने बड़े मौकों का फायदा उठाने के बारे में बात की अगर आप टेस्ट मैचों को देखें तो नतीजा आपको असली कहानी बयां नहीं करता. कुछ बेहद करीबी टेस्ट मैच खेले गए और कुछ बड़े लम्हों को हमने बुरी तरह गंवाया जिसके कारण अंत में हमें सीरीज गंवानी पड़ी.’

(इनपुट भाषा)