view all

केदार जाधव के कायल हुए कप्तान विराट कोहली

कप्तान विराट कोहली ने कहा, केदार जाधव हमारे लिए नई खोज हैं

IANS

इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज बहुत शानदार रही और केदार जाधव हमारे लिए नई खोज हैं.

ईडन गार्डन में हुआ तीसरा वनडे मैच तो भारत पांच रन से हार गया, लेकिन जाधव की 90 रनों की शानदार पारी ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया. हार्दिक पांड्या ने भी 56 रनों की तेज-तर्रार पारी खेल भारतीय टीम को जीत के काफी करीब तक पहुंचाया.


इंग्लैंड से मिले 321 रनों के जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट खोकर 316 रन ही बना सकी.

मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘हम 173 रन पर पांच विकेट खो चुके थे, जब दो युवा बल्लेबाजों ने बागडोर संभाली और जीत के लगभग करीब तक पहुंचा दिया था. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह एक अच्छी सीरीज साबित हुई.’

कोहली सहित टॉप पांच बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद जाधव और पांड्या ने 7.51 की रन रेट से 104 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के लगभग मुहाने तक पहुंचा दिया था. आखिरी ओवर में भारत को 16 रन चाहिए थे, लेकिन जाधव एक छक्का और एक चौका लगाने के बाद ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए.

कोहली ने कहा, ‘जाधव हमारे लिए शानदार खोज हैं. पिछले एक साल के दौरान उन्हें ज्यादा मैच तो खेलने को नहीं मिले हैं, लेकिन उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है. इससे धोनी और युवराज सिंह को क्रम में ऊपर आकर स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी मिली है.’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘जाधव मैच के रुझान को अच्छी तरह समझते हैं. पांड्या भी शानदार हरफनमौला खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और धारदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने जीत के इतना करीब पहुंचना आत्मविश्वास बढ़ाता है.’

कोहली ने हालांकि गेंदबाजी को लेकर चिंता भी जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी गेंदों की लैंथ पर काम करना होगा. इस पर हमें सुधार लाना होगा और देखना होगा कि हम कहां गेंद डालें कि विकेट चटका सकें.’