view all

महिला विश्व कप क्रिकेट: पहले मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड से

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिला विश्व कप का शेड्यूल जारी

Bhasha

पूर्व उप विजेता भारत 24 जून से शुरू हो रहे आईसीसी महिला विश्व कप के पहले दिन डर्बी में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगा. इसी दिन ब्रिस्टल में न्यूजीलैंड का सामना क्वालिफायर श्रीलंका से होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.

भारत अपने चार मैच डर्बी में खेलेगा, जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दो जुलाई को होने वाला मुकाबला भी शामिल है. भारत इसके अलावा टॉन्टन में वेस्टइंडीज, ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया और लेस्टर में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा.


गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शुरुआत 26 जून को टॉन्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा. टूर्नामेंट के दौरान 21 दिन में 28 मैच खेले जाएंगे. दुनिया की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच राउंड रोबिन के बाद ब्रिस्टल और डर्बी में सेमीफाइनल होंगे, जबकि लॉर्ड्स में 23 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा.

इंग्लैंड छह बार के चैंपियन और पिछले साल के विजेता ऑस्ट्रेलिया से ब्रिस्टल में नौ जुलाई को भिड़ेगा. 12 जुलाई को डर्बी में न्यूजीलैंड का सामना करेगा. वर्ष 2013 में पिछले टूर्नामेंट की उप विजेता वेस्टइंडीज की टीम टॉन्टन में तीन मैच खेलेगी.

लेस्टर पाकिस्तान का घरेलू मैदान होगा, जिसमें टीम अपने सात में से पांच मैच खेलेगी. टीम यहां 27 जून को इंग्लैंड और पांच जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. दो सेमीफाइनल डर्बी और ब्रिस्टल में 18 और 20 जुलाई को खेले जाएंगे. फाइनल 23 जुलाई को लॉर्ड्स में होगा.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्सन ने कहा, ‘महिलाओं के खेलों में शीर्ष टूर्नामेंट महिला विश्व कप शेड्यूल जारी करने के लिए मैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से बेहतर दिन के बारे में नहीं सोच सकता.’ उन्होंने कहा, ‘हम रोमांचक टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं और मुझे पता है कि खिलाड़ी भी यहां खेलने को लेकर बेताब हैं.’ रिचर्ड्सन ने बताया कि फाइनल के नौ हजार टिकट पहले ही बेचे जा चुके हैं. टूर्नामेंट के बाकी मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई.