view all

भारत-इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट : भारत ने बनाई मैच पर पकड़

कमजोर शॉट खेलकर मेहमान टीम ने खोए विकेट

Shailesh Chaturvedi

टॉस जीतने के एडवांटेज को अगर कमजोर शॉट सेलेक्शन से खत्म कर देंगे, तो

खुद को उसी जगह पाएंगे, जहां इंग्लैंड है. भारत के खिलाफ मोहाली टेस्ट में मेहमान टीम को कई मौके मिले, लेकिन जब दिन का खेल खत्म हुआ, तो आठ विकेट निकल गए थे. इंग्लैंड का स्कोर था 268. दो नॉट आउट बल्लेबाजों में कोई भी टॉप ऑर्डर बैट्समैन नहीं है. गैरेथ बैटी बगैर खाता खोले और आदिल रशीद चार रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.


इंग्लैंड ने जो आठ विकेट खोए हैं, उनमें हमीद को छोड़ दिया जाए, तो शायद और कोई भी बल्लेबाज कमाल की गेंद पर आउट नहीं हुआ. जॉनी बेयरस्टो के 89 रन को छोड़ दिया जाए, तो कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया. जो आठ विकेट गिरे, उनमें हमीद को छोड़कर हर बल्लेबाज ने दहाई का अंक छुआ. यानी सबको अच्छी शुरुआत मिली, जिसके बाद कमजोर शॉट से उन्होंने विकेट गंवा दिया.

भारतीय गेंदबाजों ने यकीनन अच्छी गेंदबाजी की. सिर्फ स्पिनर्स ही नहीं, जिनके हिस्से आठ में पांच विकेट आए. तेज गेंदबाजों ने भी असर छोड़ा. वह भी तब, जब पहले सत्र में शमी की गेंद पर कैच छोड़े गए थे.

विकेट लेने के बाद खुशी जताते जयंत यादव.

इंग्लैंड के विकेट गिरने की शुरुआत हसीब हमीद से हुई, जिन्हें लेंथ बॉल का उठना भारी पड़ गया. उनके पास बचने का रास्ता नहीं था. एलिस्टर कुक को दो बार भारतीय फील्डर्स ने चांस दिया, एक बार तीन और दूसरी बार 23 पर थे. फिर भी वो फायदा नहीं उठा पाए. छह गेंद के भीतर दो विकेट निकले. जयंत यादव ने मैच में अपनी पहली ही गेंद पर जो रूट को विकेट के सामने पकड़ लिया. उसके अगले ओवर की पहली ही गेंद पर अश्विन ने जो रूट को विकेट के पीछे लपकवा दिया.

मोईन अली जब शमी की शॉर्ट पिच गेंद पर हुक करने की कोशिश में लपके गए, तो ऐसा लगा कि कहीं पहले दिन इंग्लैंड की पारी 200 के भीतर न सिमट जाए.

दूसरा सत्र जरूर इंग्लैंड के लिए बेहतर रहा. पांचवें विकेट के लिए 57, छठे के लिए 69 और सातवें के लिए 45 रन की साझेदारी हुई.

बेयरस्टो टिके रहे, दूसरे छोर से स्टोक्स और बटलर आउट हो गए. आखिर दिन के 84वें ओवर में बेयरस्टो को जयंत यादव की गेंद पर आउट होकर लौटना पड़ा. रिव्यू लेना भी मेहमान टीम के काम नहीं आया. दिन खत्म होने से एक ओवर पहले भारत को आठवां विकेट भी मिल गया.

अर्ध शतक के बाद जॉनी बेयरस्टो.

अब दूसरे दिन सुबह भारत की कोशिश होगी कि पहले आधे घंटे में बचे हुए दो विकेट निकाल दिए जाएं. मोहाली की पिच में शुरुआत में नमी की वजह से गेंदबाजों को मदद मिली थी. उसके बाद पूरी तरह यह बल्लेबाजों को मदद करती दिखाई दी. कल शुरुआती नमी का फायदा भारत को मिल सकता है, जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छा समय होगा. इसका फायदा उठाना भारत को मुकाबले पर पकड़ मजबूत करने में और मदद करेगा.