view all

टेस्ट सीरीज से पहले एंडरसन ने छेड़ी जुबानी जंग, कोहली को कहा झूठा!

एक अगस्त से शुरू होगी भारत इंग्पांलैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज

FP Staff

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर तीखा हमला किया है. एंडरसन ने कोहली पर जुबानी वार करते हुए कहा है कि अगर वह कहते हैं कि उन्हें खुद के प्रदर्शन से ज्यादा टीम की जीत की परवाह है तो वह झूठ बोल रहे हैं.

दरअसल इंग्लैंड पहुंचने के बाद अब तक की अपनी इकलौती प्रैस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा था कि उन्हे खुद के प्रदर्शन की परवाह नहीं है लेकिन टीम का जीतना जरूरी है.


पीटीआई के साथ इंटरव्यू के दौरान जब एंडरसन से कोहली के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा , ‘वह रन बनाएं या नहीं यह मायने नहीं रखता?  मुझे लगता है कि वह झूठ बोल रहे हैं.’

एंडरसन ने कहा , ‘ भारत में यहां जीतने के लिए बेशक यह मायने रखता है. विराट अपनी टीम के लिए रन बनाने के लिए बेताब होंगे, जैसा कि आप कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में से एक से उम्मीद करते हो.’

इस 35 वर्षीय तेज गेंदबाज का कोहली के खिलाफ रिकार्ड शानदार है. उन्होंने 2014 के दौरे में छह पारियों में चार बार कोहली को आउट किया था. कुल मिलाकर टेस्ट मैचों में एंडरसन कोहली को पांच बार आउट कर चुके हैं.

एंडरसन को हालांकि 2016 के भारत दौरे के दौरान जूझना पड़ा था और वह तीन टेस्ट में चार विकेट ही हासिल कर पाए थे.

एंडरसन ने कहा , ‘आज क्रिकेटर मैच फुटेज देखकर ही नहीं बल्कि अतीत के अनुभव से भी सीखते हैं. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि कोहली के स्तर के बल्लेबाज ने यहां पिछली सीरीज (2014 में) से सीखा होगा.’ उन्होंने कहा, ‘ मुझे यकीन है कि वह अपने खेल के विशिष्ट पहलुओं पर कड़ी मेहनत कर रहे होंगे और इससे उसके तथा सिर्फ मेरे ही नहीं बल्कि उसके और हमारे बाकी गेंदबाजों के बीच संघर्ष काफी रोमांचक होगा.’

कोहली इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर के बल्लेबाज है तो एंडरसन भी दूसरी रैंकिंग के गेंदबाज हैं ऐसे में इस टेस्ट सीरीज में इन दोनों के बीच की जंग देखने लायक होगी.