view all

भारत- इंग्लैंड टी20 सीरीज: इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें

इंग्लैंड के खिलाफ कई भारतीय खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

FP Staff

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज 26 जनवरी को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा. तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज के पहले मैच में कुछ ऐसे चेहरे हैं जिन पर सबकी नजर रहेगी. इन खिलाड़ियों को अगर लंबे वक्त तक भारतीय टीम में रहना है तो इन्हे इस सीरीज में हर हाल में शानदार प्रदर्शन करना होगा.

आशीष नेहरा


इंग्लैंड के खिलाफ एक खिलाड़ी पर चयनकर्ता, कप्तान और फैंस की सबसे ज्यादा नजर होगी तो वो हैं 37 साल के आशीष नेहरा. नेहरा ने चोट से वापसी के बाद प्रभावित नहीं किया है.

नेहरा ने इंग्लिश टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में 6 ओवर में 50 रन लुटाए. ऐसे में नेहरा को टीम में बने रहने के लिए मशक्कत करनी होगी. हालांकि टी20 पिछले साल आईपीएल और टी20 वर्ल्डकप में नेहरा का प्रदर्शन शानदार रहा था. इसी कारण चयनकर्ताओं ने इस बार भी इस वेटरन गेंदबाज पर दांव खेला है.

सुरेश रैना

एक समय था जब सीमित ओवर के मैचों में सुरेश रैना के बिना भारतीय टीम की कल्पना भी नहीं की जाती थी. पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में सुरेश रैना बुखार की वजह से नहीं खेल सके. हालांकि रैना ने इस दौरान अभ्यास करना नहीं छोड़ा. पिछले साल सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 में रैना के बल्ले से नाबाद 49 रन निकले, लेकिन उसके बाद से कुछ खास नहीं कर सके.

टीम से करीब नौ महीने बाहर रहने के बाद रैना की वापसी हो रही है. युवराज सिंह के फ़ॉर्म में वापसी के बाद रैना पर प्रदर्शन का दबाव होगा. इसी के साथ वह वनडे टीम में भी अपना दांवा ठोकना चाहेंगे.

लोकेश राहुल

इंग्लिश टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में नाकाम रहे लोकेश राहुल के लिए अपने आपको साबित करने का इससे अच्छा मौका नहीं होगा. राहुल को भी पता है कि इस समय भारतीय टीम में अपनी जगह बचाने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ रहा है. इसलिए वह यह मौका बर्बाद नहीं करना चाहेंगे. खासकर वनडे सीरीज में फ्लॉप शो के बाद उनके ऊपर खुद को साबित करने का दबाव होगा.

राहुल ने पिछले साल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 मैच में 51 गेंद पर नाबाद 110 रन की पारी खेली.जाहिर है कप्तान विराट कोहली को उनसे एक ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी.

परवेज़ रसूल

परवेज़ रसूल ने भारत के लिए सिर्फ एक वनडे खेला है. हुनर के मामले में वे किसी से कम नहीं हैं लेकिन रसूल को मौके कम मिले.  पिछले साल आईपीएल और फिर रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत रसूल को एक बार फिर टीम इंडिया का टिकट मिला है. ऐसे में वे इस मौके को खोने की गलती नहीं करेंगे. रसूल ने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भी 3 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया था.

ऋषभ पंत

इंग्लैंड इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में ऋषभ पंत शानदार लय में दिखे...उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली. अपने डेब्यू के लिए इंतजार कर रहे ऋषभ के टेलेंट पर मुहर इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ भी लगा चुके हैं. अगर ऋषभ को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में मौका मिलता है तो उनकी बल्लेबाजी पर सबकी नजर होगी. वहीं ऋषभ भी साबित करना चाहेंगे कि धोनी के उत्ताधिकारी के रूप में वह अब पूरी तरह तैयार है.