view all

महिला एशिया कप : पाकिस्तान को हरा भारत ने जीता खिताब

भारत ने पाकिस्तान को हरा छठी बार जीता एशिया कप

FP Staff

क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर भारत पाकिस्तान पर भारी पड़ा. महिला एशिया कप के फाइनल में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 17 रन से हराकर छठी बार खिताब पर कब्जा किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मिताली राज के नाबाद 73 रन की बदौलत 7 विकेट पर 121 रन का स्कोर खड़ा किया. मिताली ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया.


मिताली के अलावा झूलन गोस्वामी ने भी 10 बॉल पर 17 रन बनाए. झूलन ने पारी के आखिर में तेज पारी खेल भारतीय टीम का स्कोर 120 के पार पहुंचाया.

122 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन वह अपनी वह लय बरकरार नहीं रख पाई.

पहला विकेट गिरने के साथ ही पाकिस्तान की टीम दबाव में आ गई. भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में केवल 104 रन ही बना पाई.

पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बिसमा मारूफ ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके.

भारतीय टीम को जीत की बधाई दी जा रही है. वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में ट्वीट करके बधाई दी.