view all

भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: आंकड़ों में कौन किस पर भारी?

कंगारू टीम भारत में अब तक 45 टेस्ट मैच खेल चुकी है

FP Staff

विराट कोहली एंड कंपनी लगातार 6 सीरीज जीत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है. दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पुणे में गुरुवार से शुरू होगा. इस स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा. इससे पहले यहां दो टी20 और दो वनडे मैच हो चुके हैं.

वर्ल्ड की नंबर वन टेस्ट टीम भारत और नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 90 टेस्ट खेले जा चुके हैं.


इसमें भारत ने 24 मैच जीते, 40 हारे और एक टाई रहा है. जबकि 25 मैच ड्रॉ रहे.  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1947-48 में भारत के ऑस्ट्रेलिया टूर से हुई थी. तब भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4-0 से हार गया था. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए 1979-80 तक इंतजार करना पड़ा था. तब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में छह टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से हार गई थी.

भारत में ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड

कंगारू टीम भारत में अब तक 45 टेस्ट मैच खेल चुकी है. इसमें से टीम इंडिया ने 18 मैच जीते.  दोनों देशों के बीच भारत में खेलते हुए 13 टेस्ट ड्रॉ रहे, जबकि 1986 में एक टेस्ट मैच टाई हुआ था. 2012-13 में ऑस्ट्रेलिया को भारत में खेली अपनी पिछली सीरीज में 4-0 से करारी हार झेलनी पड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया को भारत में खेलीं 13 टेस्ट सीरीज में से 7 में हार का सामना करना पड़ा है.

ऑस्ट्रेलिया भारत में अपनी पिछली सीरीज में हारकर गया है. 2008 में भी उन्हे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

 क्या है टीम इंडिया का पिछला रिकॉर्ड?

भारतीय टीम को उसके घर में हराना बेहद मुश्किल है. खासकर अब, जब विराट एंड टीम लगातार 19 मैचों से अजेय है. टीम इंडिया ने विराट की कप्तानी में श्रीलंका को 2-1 से, साउथ अफ्रीका को 3-0, वेस्टइंडीज को 2-0, न्यूजीलैंड को 3-0, इंग्लैंड को 4-0 और बांग्लादेश को 1-0 से हराया है.  इसमें से श्रीलंका और वेस्ट इंडीज को टीम इंडिया ने उन्हीं के घर में हराया.