view all

स्मिथ ने नाक रगड़कर लिया अच्छी नींद का आशीर्वाद  

‘बिगड़ैल’ ऑस्ट्रेलियन टीम ने सीखे शांत रहने के गुर

FP Staff

ऑस्ट्रेलियाई टीम की ख्याति विश्व क्रिकेट में बिगड़ैल, आक्रामक टीम की मानी जाती है. लेकिन जब आप धर्मशाला में हों, तो शांत रहना सीखते हैं. खासतौर पर जब धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने जाएं. वही ऑस्ट्रेलियन टीम ने किया. कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि उन्होंने दलाई लामा के साथ मिलकर सीखा कि शांत कैसे रहा जाता है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट मैच से एक दिन पहले दलाई लामा से मिलने गई. स्मिथ ने बताया, ‘मैंने उनसे शांतचित्त नीद के बारे में पूछा. उनसे पूछा कि वो मेरी कैसे मदद कर सकते हैं. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया.’


 

स्मिथ ने मजाक में कहा, ‘हमने एक-दूसरे के साथ नाक रगड़ी. मुझे उम्मीद है कि अगले पांच दिन इससे मुझे बेहतर नींद में मदद मिलेगी.’ स्मिथ ने गंभीरता के साथ जवाब दिया कि टीम ने दलाई लामा से दया और करुणा का भाव सीखा.

स्मिथ ने कहा, ‘उनसे मुलाकात से हमें थोड़ा शांत रहने में मदद मिलेगी. उन्हें (दलाई लामा) दया और करुणा भाव के लिए जाना जाता है. उनसे बात करना बहुत अच्छा अनुभव था. दलाई लामा जैसे महान व्यक्ति से मिलना अपने आप में महान अनुभव है ही.’

स्मिथ ने कहा, ‘हम सबने वहां काफी कुछ सीखा. हमें भी समझ आता है कि मैच बहुत मुश्किल है. लेकिन आखिर में ये महज एक गेम है. आपको इसे समझने की जरूरत है. मुझे लगता है कि दलाई लामा से मिलने के बाद इसे समझने में आसानी होगी.’