view all

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 वनडे में मोहम्मद शमी बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड?

शमी वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने की बराबरी कर सकते हैं

FP Staff

टीम इंडिया की वनडे टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी के करीब हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान शमी वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने की बराबरी कर सकते हैं. हालांकि इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें 3 मैचों में 9 विकेट चाहिए. शमी अब तक 49 वनडे में 91 विकेट ले चुके हैं. मौजूदा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क के नाम है. उन्होंने 52 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

2015 वर्ल्ड कप कै दौरान शमी और स्टार्क में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने की होड़ लगी थी. उस वक्त यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक के नाम था. जिन्होंने 53 मैचों में सौ विकेट पूरे किए थे. लेकिन मो. शमी वर्ल्ड कप के दौरान घुटने की चोट की वजह से अगले 15 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे और इस बीच स्टार्क ने बाजी मार ली.


दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने आखिरी बार किंग्सटन में जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे खेला थे. वैसे यह उम्मीद जगी है कि आने आने वाले मुकाबलों के दौरान शमी विकेटों का शतक अपने नाम कर लेंगे.