view all

भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज :  महेंद्र सिंह धोनी बन सकते हैं दस हजारी

धोनी के पास विकेट के पीछे 400 शिकार पूरे करने का भी मौका

FP Staff

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जब गुरुवार से छह मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी तो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कई रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. धोनी इस सीरीज के साथ वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन पूरे कर सकते हैं. इसके साथ उनके पास विकेट के पीछे 400 शिकार पूरे करने का भी मौका होगा

धोनी को बल्लेबाजी में वनडे में 10,000 रन पूरे करने के लिए केवल 102 रन की दरकार है और पूरी संभावना है कि आगामी सीरीज के दौरान वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. धोनी ने अब तक 312 मैचों की 268 पारियों में 51.55 की औसत से 9898 रन बनाए हैं. धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर (18426), सौरव गांगुली (11363) और राहुल द्रविड़ (10889) ही भारत की ओर से इस मुकाम तक पहुंचे हैं.


विकेटकीपिंग की बात करें तो धोनी को वनडे में 400 शिकार पूरे करने के लिए केवल दो कैच या स्टंप की जरूरत है. उन्होंने अब तक 293 कैच और रिकॉर्ड 105 स्टंप सहित कुल 398 शिकार किए हैं. श्रीलंका के कुमार संगकारा (472), ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) और साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) ने ही उनसे अधिक शिकार किए हैं.