view all

Ind vs WI: इस जगह कमजोर पड़ी वेस्टइंडीज की टीम, कप्तान ने बताई हार की वजह

रोहित शर्मा और अंबाती रायुडु के शतकों से पांच विकेट पर 377 रन पर का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद वेस्टइंडीज को 153 रन पर आउट कर दिया

Bhasha

वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने सोमवार को कहा कि भारत के खिलाफ चौथे वनडे मैच में उनके खिलाड़ी अपनी क्षमता के साथ सही न्याय नहीं कर पाए और उम्मीद जताई कि निर्णायक मुकाबले में उनकी टीम वापसी करने में सफल रहेगी.

होल्डर ने वेस्टइंडीज की 224 रन की करारी हार के बाद कहा, ‘हमने निश्चित तौर पर अच्छा खेल नहीं दिखाया. हमने जिस तरह से सीरीज की शुरुआत की और आज से पहले तक हमने जैसा प्रदर्शन किया उसे देखते हुए हम वास्तव में अपनी क्षमताओं से न्याय नहीं कर पाए.’


उन्होंने कहा, ‘हमने ढेर सारे रन लुटाए. विकेट बहुत अच्छा था. यह ऐसा विकेट था जिस पर एक बार जमने के बाद आप वास्तव में बड़ा स्कोर बना सकते थे. दुर्भाग्य से हमारे किसी बल्लेबाज ने खुद को लंबी पारी खेलने का मौका नहीं दिया.’

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और अंबाती रायुडु के शतकों से पांच विकेट पर 377 रन पर का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद वेस्टइंडीज को 153 रन पर आउट कर दिया.