view all

IND vs SA: जानिए क्यों खास है कप्तान कोहली का 35वां शतक, तोड़े हैं कई रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपने 35वें शतक के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, साथ ही इस शतक की बदौलत भारत ने सीरीज 5-1 से अपने नाम की

FP Staff

भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज के छठे और आखिरी वनडे में हरा के इतिहास रच दिया. टेस्ट सीरीज 2-1 से हारने के बाद भारत ने वनडे सीरीजर 5-1 से अपने नाम की. भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा ऐसा देश हैं साउथ अफ्रीका को उसी के मैदान पर वनडे सीरीज में इतनी बुरी तरह हराया. ऑस्ट्रेलिया ने 2001-02 में मेजबान टीम को 5-1 से हराया था. एक बार फिर कप्तान कोहली इस जीत के हीरो साबित हुए. अपने 35वें शतक के साथ ही उन्होंने कई अन्य रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

1) किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने वाले वह पहले कप्तान और खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बैली के नाम था. बैली ने भारत के खिलाफ 2013-14 में 6 मैचों में 478  रन बनाए थे.


2) विराट कोहली वनडे में कप्तान के तौर पर एबी डिविलियर्स से भी आगे निकल गए. कोहली ने बतौर कप्तान अब 13 शतक बना लिए हैं जो भारत के लिए एक रिकॉर्ड है. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम हैं. जिन्होंने 22 शतक लगाए हैं.

3) इस मैच में विराट कोहली ने सबसे तेज 9500 वनडे रन भी पूरे किए. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 200 पारियां खेलीं. उन्होंने एबी डिविलियर्स (215) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा.

4) विराट कोहली ने बैटिंग ही नहीं फील्डिंग में भी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इस मैच में बुमराह की बॉल पर इमरान ताहिर का कैच लपका, जो उनके वनडे करियर का 100वां कैच रहा. ऐसा करने वाले वह छठे भारतीय हैं.

5) विराट कोहली ने इस शतक के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 17 हजार रन भी पूरे कर लिए.