view all

IND vs NZ, 2nd T20 : कुंबले की सलाह, भारत को दो स्पिनरों के साथ न्यूजीलैंड पर करना चाहिए हमला

भारत को अपनी मजबूती के हिसाब से गेंदबाजी करनी चाहिए जो पहले मैच के दौरान नहीं दिखाई दी

Bhasha

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बचे हुए दो मैचों में भारत को दो नियमित स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी आक्रमण में रखना चाहिए. न्यूजीलैंड ने शुरुआती मैच में भारत को 80 रन से शिकस्त देकर 1-0 से बढ़त बना ली है. अब टीमें शुक्रवार को ऑकलैंड में ईडन पार्क में एक दूसरे से भिड़ेंगी.

स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट डगआउट के विशेषज्ञ कुंबले ने कहा, ‘भारत को अपनी मजबूती के हिसाब से गेंदबाजी करनी चाहिए जो पहले मैच के दौरान नहीं दिखाई दी. गेंदबाजी इकाई की अगुआई अनुभवी गेंदबाज जैसे भुवनेश्वर कुमार को करनी चाहिए जो स्विंग भी कर सकते हैं और मददगार हालात में नई गेंद के साथ जल्दी विकेट भी झटक सकते हैं.’


ये भी पढ़ें- छह माह बाद हुई क्रिस गेल की वेस्टइंडीज वनडे टीम में वापसी

उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन क्रुणाल पांड्या की अन्य अनुभवी स्पिनरों के साथ जोड़ी बना सकता है. उन्होंने कहा, ‘टीम बचे हुए मैचों में क्रुणाल पांड्या के साथ टीम में मौजूद अन्य अनुभवी स्पिनरों के साथ जोड़ी बनाने की कोशिश कर सकती है. भारत को आगामी मैचों में दो नियमित स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ आक्रमण करना चाहिए.’

ये भी पढ़ें- Ranji Trophy Final: चैंपियन विदर्भ टीम को तीन करोड़ रुपए का इनाम देगा वीसीए