view all

Ind vs Aus : ब्रैड हॉज ने कहा, जसप्रीत बुमराह का सामना करना ‘दुस्वप्न’ की तरह

पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉज ने कहा लेकिन तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा के रनों ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया  

Bhasha

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉज ने जसप्रीत बुमराह का सामना करने को ‘दुस्वप्न’ की तरह बताया, लेकिन कहा कि तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा के रनों ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया. चौथा टेस्ट सिडनी में तीन जनवरी से खेला जाएगा जबकि भारत चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है.

हॉज ने कहा, ‘पुजारा ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया. दोनों टीमों की गेंदबाजी मजबूत है. पर्थ में पहले सत्र को छोड़कर और मेलबर्न में मयंक अग्रवाल को छोड़कर सभी सलामी बल्लेबाज जूझते दिखे. तीसरे नंबर की बल्लेबाजी काफी महत्वपूर्ण थी. पुजारा ने अपना विकेट सस्ते में नहीं गंवाया और एक मोर्चा संभाले रखा.’


ये भी पढ़ें- Ind vs Aus : अश्विन ने नए साल के पहले दिन एससीजी पर अकेले किया अभ्यास

हॉज ने कहा, ‘नैथन लायन ने एडिलेड और पर्थ में उम्दा गेंदबाजी की, लेकिन पुजारा ने उसका बखूबी सामना किया. इंग्लैंड में पहले टेस्ट में उसे बाहर रखा गया था, लेकिन उसने शानदार वापसी की. टी-20 क्रिकेट खेलने की बजाय उसने यॉर्कशर के लिए खेला. कड़ी मेहनत की जो अब रंग ला रही है.’

ये भी पढ़ें- Ind vs Aus : पैट कमिंस ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में बराबरी करने को बेताब