view all

आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की छलांग, पांचवीं पोजीशन पर पहुंचे रोहित

करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे कुलदीप यादव, शिखर धवन भी एक पायदान ऊपर पहुंचे

FP Staff

विशाखपत्तनम वनडे में जीत के साथ भारत ने एक और सीरीज तो अपने नाम तो करी ही साथ ही  आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को भी फायदा हुआ है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा मोहाली में खेली गई दोहरे शतक की पारी की बदौलत अब रैंकिंग में पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं. रोहित ने रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाई है.

इस सीरीज में रोहित ने तीन पारियों में 108.50 की औसत से 217 रन बनाए हैं . रोहित की स्ट्राइक रेट 120.56 रही. रोहित इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. हालांकि यह रोहित के करियर के बेस्ट रैंकिंग नहीं है. साल 2016, में रोहित रैंकिंग में तीसरे पायदान तक पहुंचे थे. रोहित ने पहली बार 800 से ज्यादा पॉइंट हासिल  किए हैं.


इस सीरीज में 168 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज बने शिखर धवन को भी रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है. शिखर अब 14वीं पोजिशन पर पहुंच चुके हैं.

इस सीरीज में छह विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल 23 स्थान की छलांग लगाते हुए 28 वीं पोजिशन पर पहुंच चुके हैं. वहीं भारत के दूसर फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव 16 स्थान की छलांग लगाते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 56 पर पहुंच चुके हैं.